नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की सूचना बेटी सुभाषिनी राज राव ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर दी थी. इसके बाद पूरे राजनीतिक जगत में शोक का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार सबने उनके निधन पर शोक जताया है. इसी कड़ी में इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गाँधी भी शरद यादव के परिवार से भेट करने पहुँच गए हैं.
आज(13 जनवरी) राहुल गांधी यात्रा के बीच शरद यादव के घर उनसे मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने दिग्गज नेता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी राज राव राहुल गांधी से गले मिलकर फूट-फूटकर रो रही है. राहुल गाँधी भी शोक की स्थिति में उन्हें संभालते नज़र आ रहे हैं. राहुल गांधी ने इस दौरान सात बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे शरद यादव को याद किया है.
बता दें , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद यादव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और कहा कि , “श्री शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ। शरद जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में खुद को सांसद के साथ ही एक मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया है। वे डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से काफी ज्यादा प्रभावित थे। मैं हमेशा उनके साथ हुई बातचीत को संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, ओम् शांति।
इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट करते हुए कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी के निधन से काफी दुखी हूं। शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था। मैं उनके निधन की खबर से स्तबध हूं। वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे। उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…