Sharad Yadav Demise:दिग्गज नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गाँधी, गले मिलकर रोई बेटी

नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की सूचना बेटी सुभाषिनी राज राव ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर दी थी. इसके बाद पूरे राजनीतिक जगत में शोक का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

Advertisement
Sharad Yadav Demise:दिग्गज नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गाँधी, गले मिलकर रोई बेटी

Riya Kumari

  • January 13, 2023 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की सूचना बेटी सुभाषिनी राज राव ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर दी थी. इसके बाद पूरे राजनीतिक जगत में शोक का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार सबने उनके निधन पर शोक जताया है. इसी कड़ी में इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गाँधी भी शरद यादव के परिवार से भेट करने पहुँच गए हैं.

परिवार को संभालते दिखे राहुल

आज(13 जनवरी) राहुल गांधी यात्रा के बीच शरद यादव के घर उनसे मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने दिग्गज नेता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी राज राव राहुल गांधी से गले मिलकर फूट-फूटकर रो रही है. राहुल गाँधी भी शोक की स्थिति में उन्हें संभालते नज़र आ रहे हैं. राहुल गांधी ने इस दौरान सात बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे शरद यादव को याद किया है.

पीएम मोदी ने भी जताया दुःख

बता दें , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद यादव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और कहा कि , “श्री शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ। शरद जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में खुद को सांसद के साथ ही एक मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया है। वे डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से काफी ज्यादा प्रभावित थे। मैं हमेशा उनके साथ हुई बातचीत को संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, ओम् शांति।

नीतीश कुमार ने भी किया ट्वीट

इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट करते हुए कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी के निधन से काफी दुखी हूं। शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था। मैं उनके निधन की खबर से स्तबध हूं। वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे। उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement