नई दिल्ली. राज्य सभा सांसद के तौर पर शरद यादव की सदस्यता बर्खास्त किये जाने का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है. शरद यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिलकर राज्य सभा की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से रद्द किये जाने के फैसले को चुनौती दी है. शरद यादव ने अपनी याचिका में कहा है कि विजय माल्या को भी जब राज्यसभा से बर्खास्त किया गया था तो पहले ये मामला विचार के लिए प्रिविलेज कमेटी और एथिक्स कमेटी के पास भेजा गया था. लेकिन उनके मामले में ये प्रक्रिया नहीं अपनाई गई.
दरअसल 4 दिसंबर को राज्यसभा के सभापति ने शरद यादव की सदन की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था. जेडीयू के ही एक अन्य बागी नेता अनवर अली की सदस्यता भी खत्म हो गई थी. राज्यसभा में जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह की याचिका पर यह आदेश आया था. राज्यसभा सचिवालय के अनुसार संविधान की दसवीं अनुसूची के पैरा 2 (1) (a) के अनुसार दोनों नेताओं की सदस्यता रद्द की गई.
गौरतलब है कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नवंबर में राज्यसभा के सभापति के सामने इन दोनों नेताओं के पार्टी विरोधी कामों के कारण उनकी सदस्यता को रद्द कराने का प्रस्ताव रखा था. अगस्त में ही जेडीयू ने शरद यादव को राज्यसभा में पार्टी के नेता के पद से हटा दिया था और उनकी जगह आरसीपी सिंह को नेता बनाया गया था. नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद से ही शरद यादव उनसे नाराज चल रहे थे. पार्टी नेताओं के खिलाफ जाकर उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ‘बीजेपी भगाओ देश बचाओ’ रैली में हिस्सा लिया था और उसके मंच से नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा था.
शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता खत्म
चुनाव आयोग से शरद यादव को झटका, CM नीतीश कुमार के पास रहेगा चुनाव चिन्ह तीर
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…