Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योते पर आया शरद पवार का बयान, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि, इसको लेकर पवार ने एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने 22 जनवरी को कार्यक्रम में न जाने की बात कही है। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय को लिखे पत्र में शरद पवार ने कहा है कि वो प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या आएंगे और तब तक मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा।

क्या बोले पवार?

पवार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भेजे गए न्योते के लिए शुक्रिया जताते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारत ही नहीं, विश्वभर में फैले करोड़ों भक्तों की श्रद्धा तथा आस्था के प्रतीक हैं। अयोध्या के समारोह को लेकर राम भक्तों में उत्सुकता और आतुरता है और वो भारी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं। पवार ने कहा कि उनके माध्यम से इस ऐतिहासिक समारोह का आनंद मुझ तक पहुंचेगा।

कब जाएंगे अयोध्या?

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के समारोह के समापन के पश्चात श्री राम लला के दर्शन सहजता और आराम के साथ किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा अयोध्या आने का कार्यक्रम हैं, उस समय श्रद्धा के साथ श्री रामलला जी के दर्शन करूंगा। तब तक राम मंदिर के निर्माण का काम भी पूरा हो चुका होगा। आपके स्नेहपूर्ण निमंत्रण के लिए मैं एक बार फिर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पवार ने कहा कि समारोह की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।

Tags

eventNationalist Congress PartyNCPnews and updatesNews in Hindipran pratishtha invitationRam Mandir Pran Pratishthasharad pawar
विज्ञापन