नई दिल्ली। मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर शरद पवार ने कड़ी नाराजगी जताई है। प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद उपजे मालदीव विवाद पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमारे देश के पीएम के खिलाफ अगर कोई दूसरे देश का बोलेगा तो यह हमें बर्दाश्त नहीं होगा।
शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मालदीव के 3 मंत्रियों की विवादित टिप्पणी पर कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के पीएम हैं। अगर कोई भी दूसरे देश का मंत्री, हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में बोलेगा तो ये हमें बर्दास्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारे अपने देश में कितने भी मतभेद हों, पर दूसरे देश के लोग हमारे पीएम के बारे में नहीं बोल सकते हैं। बता दें कि मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में जमकर आलोचना हुई है। कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर लोगों से मालदीव की जगह घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाने का आग्रह किया है।
बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप के दौरे पर थे और यहीं की कुछ आकर्षक तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद सोशल मीडिया पर मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना होने लगी। इसी को लेकर मालदीव के कुछ नेताओं ने भारत और पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां कर दीं। विवाद यहीं नहीं थमा, फजीहत होते देखे मालदीव सरकार ने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया। उधर सोमवार को भारत सरकार ने मालदीव के उच्चाययुक्त को भी तलब किया।
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…