Sharad pawar: शरद पवार ने की गौतम अडानी की तारीफ, उन्होंने 25 करोड़ का चेक……

नई दिल्लीः नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी की तारीफ की है। शनिवार यानी 23 दिसंबर को पुणे जिले के बारामती में एक नए प्रौद्योगिकी केंद्र के निर्माण में वित्तीय मदद के लिए उद्योगपति को धन्यवाद कहा है। बता दें कि एनसीपी प्रमुख पवार बारामती में विद्या प्रतिष्ठान के इंजीनियरिंग विभाग में रोबोटिक लैब के उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे।

क्या बोले शरद पवार

इस कार्यक्रम में फिनोलेक्स जे पावर सिस्टम्स लिमिटेड के मालिक दीपक छाबरिया भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने बताया कि विद्या प्रतिष्ठान संस्थान ने एक नया प्रोजेक्ट हाथ में लिया है और टेक्नोलॉजी के कारण इंजीनियरिंग क्षेत्र तेजी से बदल रहा है। एक ऐसा क्षेत्र बनाना बहुत जरूरी है जो आगे बढ़ने के लिए इन बदलावों को स्वीकार करने के लिए तैयार हो।

परियोजना पर लगभग 25 करोड़ होंगे खर्च

शरद पवार ने आगे कहा कि हम भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पहला सेंटर बना रहे हैं और निर्माण कार्य चल रहा है। इस परियोजना पर लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है। इसके लिए पैसे की व्यवस्था हो चुकी है। मेरी अपील के बाद हमारे सहयोगियों ने इसमें मदद की और तुरंत मदद किया। फर्स्ट सिफोटेक जो देश में निर्माण क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण कंपनी है, उन्होंने इस परियोजना में 10 करोड़ रुपये की मदद करने का फैसला किया है, मैं उनके प्रति आभार प्रकट करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इस मौके पर गौतम अडानी का नाम लेना होगा, उन्होंने 25 करोड़ रुपए का चेक संस्था को भेजा है, इन दोनों की मदद से हम आज इस जगह पर ये दोनों प्रोजेक्ट स्थापित कर रहे हैं और काम की शुरुआत हो चुकी है।

Tags

deepal chabariagautum adaniinkhabarmumbaiNCPsharad pawar
विज्ञापन