नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित एक संकल्प यात्रा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले विदेशी मूल के नेता राजधानी का दौरा करते थे हैदराबाद, कोलकाता जाते थे लेकिन मोदी सरकार में वो केवल गुजरात का दौरा करते हैं।
शरद पवार ने कहा कि “मैंने इंदिरा, राजीव गांधी से लेकर नरसिम्हा राव, मनमोहन सबका कार्यकाल देखा है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के नेता आते थे तो वह दिल्ली जाते थे यदि दिल्ली नहीं जाते थे तो हैदराबाद और कोलकाता का दौरा करते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है। शरद पवार ने कहा कि अब कोई भी विदेशी नेता आता है तो वह गुजरात जाता है। उन्होंने कहा कि “सत्ता आती है सत्ता जाती है पर इस सत्ता को दिमाग (घमंड) में नहीं जाना चाहिए.”
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर टिप्पणी करते हुए शरद पवार ने कहा कि दिल्ली की सत्ता अरविंद केजरीवाल के हाथ में है लेकिन गृह मंत्रालय बीजेपी के पास है. उन्होंने कहा कि जिसके पास जो भी जिम्मेदारी है उसे वो ठीक से निभाए.
महाराष्ट्र में आयोजित इस संकल्प यात्रा के दौरान एनसीपी ने साल 2024 तक नंबर वन पार्टी बनाने का लक्ष्य तय किया है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा आज समाज का माहौल बेहद खराब हो गया है, इसका चित्र ही बदल गया है. लोगों को लड़ाने का षड्यंत्र चलाया जाता है.
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…