मोदी सरकार पर बरसे शरद पवार, कहां भारत दौरे पर आए विदेशी नेता सिर्फ गुजरात जाते है

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित एक संकल्प यात्रा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले विदेशी मूल के नेता राजधानी का दौरा करते थे हैदराबाद, कोलकाता जाते थे लेकिन मोदी सरकार में वो […]

Advertisement
मोदी सरकार पर बरसे शरद पवार, कहां भारत दौरे पर आए विदेशी नेता सिर्फ गुजरात जाते है

Girish Chandra

  • April 24, 2022 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित एक संकल्प यात्रा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले विदेशी मूल के नेता राजधानी का दौरा करते थे हैदराबाद, कोलकाता जाते थे लेकिन मोदी सरकार में वो केवल गुजरात का दौरा करते हैं।

शरद पवार ने कहा कि “मैंने इंदिरा, राजीव गांधी से लेकर नरसिम्हा राव, मनमोहन सबका कार्यकाल देखा है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के नेता आते थे तो वह दिल्ली जाते थे यदि दिल्ली नहीं जाते थे तो हैदराबाद और कोलकाता का दौरा करते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है। शरद पवार ने कहा कि अब कोई भी विदेशी नेता आता है तो वह गुजरात जाता है। उन्होंने कहा कि “सत्ता आती है सत्ता जाती है पर इस सत्ता को दिमाग (घमंड) में नहीं जाना चाहिए.” 

पार्टी को शीर्ष पर लाने का लक्ष्य

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर टिप्पणी करते हुए शरद पवार ने कहा कि दिल्ली की सत्ता अरविंद केजरीवाल के हाथ में है लेकिन गृह मंत्रालय बीजेपी के पास है. उन्होंने कहा कि जिसके पास जो भी जिम्मेदारी है उसे वो ठीक से निभाए.

महाराष्ट्र में आयोजित इस संकल्प यात्रा के दौरान एनसीपी ने साल 2024 तक नंबर वन पार्टी बनाने का लक्ष्य तय किया है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा आज समाज का माहौल बेहद खराब हो गया है, इसका चित्र ही बदल गया है. लोगों को लड़ाने का षड्यंत्र चलाया जाता है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement