Sharad Pawar on Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. शरद पवार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को जनादेश मिला इसलिए उन्हें सरकार बनानी चाहिए. शरद पवार ने आगे कहा कि कांग्रेस और एनसीपी मिले जनादेश के अनुसार विपक्ष की भूमिका में रहेगी.
मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर उथल-पुथल के बीच नेशनल कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कहा कि लोगों ने देवेंद्र फड़णवीस की भाजपा और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को जनादेश मिला है इसलिए उन्हें जल्द से जल्द सरकार बनानी चाहिए.
शरद पवार ने आगे कहा कि कांग्रेस और एनसीपी विपक्ष की भूमिका रहेंगे. शरद पवार ने कहा है कि यही आखिरी तरीका है राष्ट्रपति शासन से बचाव करने के लिए.
एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार पर शरद पवार ने कहा कि इसका तो कोई सवाल ही नहीं उठता. शरद पवार ने आगे कहा कि भाजपा और शिवसेना पिछले 25 सालों से साथ हैं और कल को वे फिर एक साथ आ सकते हैं.
Sharad Pawar,NCP Chief: Where is the question of a Shiv Sena-NCP government? They(BJP-Shiv Sena) are together for last 25 years,today or tomorrow they will come together again. https://t.co/vCXBLEh4ei pic.twitter.com/oHnc7lvFRv
— ANI (@ANI) November 6, 2019
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी और दिवंगत बाल ठाकरे की शिवसेना के पास सिर्फ सरकार बनाने का रास्ता बचा है. इसके अलावा और कोई भी रास्ता नहीं जिससे राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने से रोका जाए.
Sharad Pawar,NCP Chief: There is only one option, which is that the BJP and Shiv Sena should form the government. There is no other option other than this to avoid President's rule. #Maharashtra pic.twitter.com/msAzLMpTHM
— ANI (@ANI) November 6, 2019
शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत से मुलाकात को लेकर शरद पवार ने कहा कि आज संजय राउत ने मेरे से मुलाकात की और आने वाले राज्यसभा के सत्र को लेकर चर्चा की. शरद पवार ने कहा कि हमनें कुछ उन मुद्दों पर बात की जिनपर हमारी समान विचारधारा है.
Sharad Pawar,NCP Chief: Sanjay Raut(Shiv Sena leader) met me today and discussed about the upcoming Rajya Sabha session. There are some issues we discussed on which we can have a similar stand. pic.twitter.com/uFDcgpwIwb
— ANI (@ANI) November 6, 2019
बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनाने को लेकर भिड़ंत जारी
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनाने को लेकर लगातार भिड़ंत जारी है. शिवसेना ने साफ कर दिया है कि अगर बीजेपी और शिवसेना की साथ सरकार बनेगी तो ढ़ाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा और सभी विभागों का आधा बंटवारा किया जाएगा.
शिवसेना का कहना है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले ही विधानसभा चुनाव को लेकर जीत के बाद 50-50 फॉर्मुले पर सरकार बनाने की बात की थी. शिवसेना अब भी अपनी बात पर टिकी हुई.
हालांकि, बीजेपी ने किसी भी तरह के फॉर्मुले को इनकार कर दिया है. महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस साफ कह चुके हैं कि सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और वे ही अगले पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे.