Caste Census: जातिगत जनगणना पर नीतीश कुमार के समर्थन में आए शरद पवार, कही ये बात

मुंबई। बिहार में जातिगत जनगणना कराए जाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने सीएम नीतीश कुमार का समर्थन किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी नेता ने कहा कि हम भी कई वर्षों से राज्य में जाति आधारित जनगणना की मांग करते आ रहे हैं। कल से शुरू हुआ जातिगत […]

Advertisement
Caste Census: जातिगत जनगणना पर नीतीश कुमार के समर्थन में आए शरद पवार, कही ये बात

Vaibhav Mishra

  • January 8, 2023 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बिहार में जातिगत जनगणना कराए जाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने सीएम नीतीश कुमार का समर्थन किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी नेता ने कहा कि हम भी कई वर्षों से राज्य में जाति आधारित जनगणना की मांग करते आ रहे हैं।

कल से शुरू हुआ जातिगत सर्वे

बता दें कि बिहार में कल यानी शनिवार से जातिगत जनगणना की शुरूआत हो गई। ये जनगणना दो चरणों में होगी। पहले चरण में जहां मकान की गिनती होगी। वहीं दूसरे चरण में जाति और आर्थिक गणना होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी है। जनगणना का पहला चरण 7 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा, वहीं दूसरा चरण 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इस जातिगत जनगणना में करीब 500 करोड़ रूपये का खर्च आएगा।

मोबाइल एप का होगा इस्तेमाल

गौरतलब है कि इस सर्वे के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा। इस ऐप में परिवार के लोगों का नाम, उनकी जाति, जन्मस्थान और परिवार के सदस्यों की संख्या से जुड़े हुए सवाल होंगे। इसके साथ ही उनके ऐप में उनकी आर्थिक स्थिति और सालाना आय से जुड़े हुए सवाल भी होंगे। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने इस जातीय जनगणना की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए मई 2023 तक का लक्ष्य रखा है। जिला स्तर पर गणना कराने की जिम्मेदारी संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों को दी गई है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement