Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sharad Pawar Against Ajit Pawar Supporting BJP: महाराष्ट्र में अजीत पवार के बीजेपी को समर्थन देने पर भड़के शरद पवार, कहा- वो उनका अपना फैसला, हमारा समर्थन नहीं

Sharad Pawar Against Ajit Pawar Supporting BJP: महाराष्ट्र में अजीत पवार के बीजेपी को समर्थन देने पर भड़के शरद पवार, कहा- वो उनका अपना फैसला, हमारा समर्थन नहीं

Sharad Pawar Against Ajit Pawar Supporting BJP, Sharad Pawar Ajit Pawar ke Saath nahi: महाराष्ट्र में अजीत पवार के बीजेपी को समर्थन देने पर शरद पवार भड़क गए हैं. उन्होंने कहा- वो अजीत पवार का अपना फैसला है, उन्हें हमारा समर्थन नहीं है. अन्य एनसीपी के नेताओं - छगन भुजबल, नवाब मलिक, जयंत पाटिल और जितेंद्र अवहद ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि क्या होना है. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. शरद पवार का कहना है कि उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का उनके भतीजे अजीत के भाजपा सरकार में शामिल होने के आश्चर्यजनक निर्णय में कोई हाथ नहीं था. खुद अजीत पवार ने कहा कि वह अपने दम पर निर्णय पर पहुंचे हैं.

Advertisement
Sharad Pawar Against Ajit Pawar Supporting BJP
  • November 23, 2019 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. शरद पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक आश्चर्यजनक मोड़ के बाद ट्वीट किया, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने वाले अजीत पवार का व्यक्तिगत निर्णय है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नहीं है. आज भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्य के उप मुख्यमंत्री पद पर अजीत पवार ने शपथ ली. शरद पवार ने ट्वीट किया, अजीत पवार का महाराष्ट्र सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने का निर्णय उनका निजी निर्णय है, न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का. हम इस बात को रिकॉर्ड पर कहते हैं कि हम उनके इस निर्णय का समर्थन या समर्थन नहीं करते हैं.

देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने कुछ भाजपा और राकांपा नेताओं और अन्य सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में राजभवन में एक समारोह में शपथ दिलाई. राज्य में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के बीच गहन विचार-विमर्श के घंटों बाद नाटकीय घटनाक्रम शुक्रवार को अंतिम चरण में पहुंच गया और गठबंधन की घोषणा करने के लिए तीनों दलों ने करीब से संपर्क किया. शुक्रवार को पहली संयुक्त बैठक के बाद, तीनों पक्षों ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत है, न कि खिचड़ी शसन (मिश्माश सरकार) की. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि शिवसेना के लोगों ने जनादेश का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा, हमें गवर्नर द्वारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था. मैं एनसीपी को हमें समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं. बता दें कि अजीत पवार ने कहा है कि एनसीपी के 54 विधायकों में से उनके पास 22 का समर्थन है. बीजेपी के पास राज्य की 289 में से 105 सीट अपने पास है. अब बहुमत साबित करने के लिए शिवसेना के भी कुछ विधायकों से बात की जा रही है.

Also read, ये भी पढ़ें: Maharashtra BJP NCP Govt, Congress Shiv Sena Live Updates: महाराष्ट्र में महा उलटफेर, बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस बने CM, एनसीपी के अजित पवार डिप्टी सीएम, शिवसेना ने कहा धोखा, कांग्रेस ने साधी चुप्पी

Why BJP-NCP Government in Maharashtra: महाराष्ट्र में ऐसा क्या हुआ कि एक रात में शरद पवार ने अपना मन बदल कर छोड़ा शिवसेना-कांग्रेस का साथ और दिया सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन

Maharashtra BJP-NCP Coalition Government: महाराष्ट्र में बनी बीजेपी-एनसीपी की गठबंधन सरकार, देवेंद्र फडणवीस ने ली मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ

BJP Donation Iqbal Mirchi Terror Funding Link: टेरर फंडिंग की आरोपी कंपनी से 10 करोड़ चंदा लेकर फंसी बीजेपी, हमलावर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांगा जवाब

Tags

Advertisement