शंकराचार्य ने कर दी गौ कानून की मांग, बुरी तरह से घेरा BJP को, फिर खुली लोगों की आंखें!

नई दिल्ली: तिरूपति मंदिर के प्रसादम यानी लड्डुओं पर चल रहे विवाद के बीच ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने इसे हिंदू धर्म पर हमला बताया था. उन्होंने कहा कि यह घटना हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाना है. वहीं उन्होंने इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई’ की मांग की है. स्वामी ने कहा कि यह घटना हिंदू भावनाओं पर हमला है. इस समय भी शंकराचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे है कि एक नेशन, एक इलेक्शन करना है, तो पहले – एक देश, एक गौ कानून लाइए।

 

कानून ले आइए

 

उन्होंने कहा कि एक नेशन, एक इलेक्शन लाना है हम स्वागत करेंगे. पूरे देश में एक जैसा कानून ले आइए. वहीं अगर गौव हत्या कानून ले आइए तो फिर एक चुनाव भी कराइए. बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि जब गाव हत्या का प्रशन आएगा, तो ये कहेगें कि ये राजनितिक का विषय नहीं है.

 

एक नेशन, एक इलेक्शन करना है, तो पहले – एक देश, एक गौ कानून लाइए।#ज्योतिर्मठशंकराचार्य #गौमाता_राष्ट्रमाता #Shankaracharya pic.twitter.com/1MyG1aDiYv

— 1008.Guru (@jyotirmathah) September 25, 2024

 

ढ़ंग से करेगी

 

अलग-अलग राज्य अपने-अपने ढ़ंग से करेगी. वहीं शंक्रर्चार्य ने कहा कि एक देश का वतावर्ण कहा बना पा रहे है आप? आपतो कह रहे है कि आपने मध्य प्रदेश में बना दिया. हालांकि वो बुरी तरह से सरकार को घेरा है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हो रही है थू-थू, सऊदी अरब में भिखारी कर रहे है कुछ ऐसा, जिससे भड़क उठा देश

Tags

"Cow2024 Viral videoaaj ka viral videobjpcow lawinkhabarone nation one elctionShankaracharyashankaracharya swami avimukteshwaranandViral video
विज्ञापन