नई दिल्ली: श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती ने बिलासपुर में प्रेस वार्ता की. शंकराचार्य तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं. शंकराचार्य का बड़ा बयान आया है. तिरूपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद मामले के सवाल पर उन्होंने कहा, शंकराचार्य का पद सर्वोच्च न्यायाधीश का होता है, जब तक पूरी […]
नई दिल्ली: श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती ने बिलासपुर में प्रेस वार्ता की. शंकराचार्य तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं. शंकराचार्य का बड़ा बयान आया है. तिरूपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद मामले के सवाल पर उन्होंने कहा, शंकराचार्य का पद सर्वोच्च न्यायाधीश का होता है, जब तक पूरी जानकारी न हो, कुछ भी कहना ठीक नहीं है.
प्रधानमंत्री दाढ़ी रखते हैं, भले ही वह खुद को संत मानते हों, लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि वह खुद को किसी से कम नहीं मानते, रामजी ने बीजेपी को बर्बाद कर दिया है. मोदी की गारंटी अब खारिज हो चुके नीतीश और नायडू के सहारे चल रही है. इसलिए व्यक्ति को ज्यादा महत्वाकांक्षी नहीं होना चाहिए. आकाश को नीला कहा जाता है, आकाश का स्वरूप वायु जैसा है, लेकिन आकाश नीला है, भाजपा काल में शंकराचार्य को कांग्रेसी कहा जाता है और कांग्रेस काल में उन्हें भाजपाई कहा जाता है, शंकराचार्य किसी का पक्ष नहीं लेते जो कोई उसकी निन्दा करेगा, वे आप भी कलंकित ठहरेंगे।
हिंदू राष्ट्र को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन लक्षित है, सनातन धर्म में चारों वर्णों को उनके कर्मों के आधार पर लक्षित किया गया है. हर जाति को अपना काम करने का अधिकार है. कलियुग के अंतिम क्षणों में कल्कि ब्राह्मण कुल में अवतार लेंगे। शंकराचार्य ने अविमुक्तेश्वरानंद के बारे में कहा कि न तो मेरा कोई दुश्मन है और न ही मैं किसी का दुश्मन हूं, जिन्होंने विरोध किया वो बंट गए और जो विरोध में थे उनका काम हो गया.
मंहगाई पर बोले शंकराचार्य, 25 रुपए किलो में बनने वाली सामग्री 27 रुपए में बिकती थी, अब बाजार में लोगों को 250 रुपए में मिल रही है, अब दलाल इतने हो गए हैं कि महंगाई हो गई है, धर्मांतरण करने वालों ने कहा कि इस दौरान तालिबान शासन में चार ईसाई मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराने गए थे, लेकिन मुसलमानों ने उन्हें फाँसी दे दी।
ये भी पढ़ें: सनातन धर्म के बारे में RJD नेता ने क्या कह दिया, BJP को भी घेरा, मांस-मछली का खोला राज़