नई दिल्ली : बांग्लादेश में हिंसा के बाद हुए तख्तापलट ने भारत की चिंताओं को बढ़ा दिया है. वहां के राजनीतिक संकट के बीच बागंलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया फिलहाल वह भारत में हैं.कहा जा रहा है कि वह यहां से लंदन या फ़िनलैंड जा सकती है. बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं की चिंताएं बढ़ गई हैं. इस बीच ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की प्रतिक्रिया सामने आई है.उन्होंने बांग्लादेश की सेना से वहां के हिन्दुओं की रक्षा करने की अपील की है.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश के हालात पर बयान देते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है. इस समय देश सेना के संरक्षण में हैं. तो हमें उम्मीद है कि वहां की सेना प्रजा के रक्षा के दायित्व को निभाएगी.बांग्लादेश में 10 फीसद हमारे हिन्दू भाई -बहन रहते हैं उनकी सुरक्षा जरूरी है. इसलिए वहां की सेना से और इस समय वहां जिनकी सत्ता है उनसे निवेदन करता हूं कि वहां पर मौजूद हमारी हिंदू जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा वहां पर रहने वाले सभी हिन्दू बांग्लादेशी है. सभी नागरिकों के लिए एक तरह की व्यवस्था, सुविधा और व्यापार स्वाभाविक है. इसी अपेक्षा के साथ हम वहां के जो हिन्दू है उनसे कहना चाहेंगे. परिस्थितियों के मुताबिक धैर्य बनाए रखते हुए अपनी सुरक्षा करें, साथ ही अपने देश की उन्नति में अपना सहयोग दें.
ये भी पढ़े :गलती से धक्का लगने पर भड़की फतेहपुर की डीएम ,जड़ दिया फरियादी को थप्पड़
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…