नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में ‘दिल का दौरा’ से निधन (Shane Warne Death) हो गया है. शेन वॉर्न ने थाईलैंड में अपनी अंतिम सांसें ली. जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न अपने विला में बेसुध पाए गए थे, जिसके बाद उनके निधन की जानकारी मिली.
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न केनिधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हासिल किए हैं, उनके नाम वनडे में 194 मैचों में 293 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है.
वॉर्न ने 1992 में टेस्ट में डेब्यू किया था, कमाल की बात तो ये है कि उन्होंने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेला था. वॉर्न ने करीब 16 साल तक क्रिकेट के मैदान पर अपना राज किया, वे 1999 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मेंबर भी रहे हैं, यहाँ तक की फाइनल मुकाबले में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था.
फॉक्स स्पोर्ट ने शेन वॉर्न के निधन की जानकारी देते हुए बताया कि मौत के वक़्त वो थाईलैंड के एक विला में थे, जहां वह सुबह बेहोशी की अवस्था में पाए गए, जिसके बाद मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बाद भी उन्हें होश में नहीं लाया जा सका. अब ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हुआ है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है. फॉक्स स्पोर्ट के बयान में आगे कहा गया है कि शेन वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई द्वीप में थे और वहां अपने विला में रहते थे, शेन वॉर्न के निधन पर उनके परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की है.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…