Advertisement

Shamshera Trailer Out: रणबीर नहीं थे शमशेरा के लिए फर्स्ट चॉइस, देने पड़े थे ऑडिशन

मुंबई: यह बात फिल्म शमशेरा के ट्रेलर लॉन्च पर ही सामने आ गई थी कि रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल करने वाले हैं। फिल्म में वे ‘शमशेरा’ और उसके बेटे ‘बल्ली’ का रोल निभाएंगे। रणबीर पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म का हीरो बल्ली है। शमशेरा उसका पिता है। लेकिन अब यह भी […]

Advertisement
Shamshera Trailer Out: रणबीर नहीं थे शमशेरा के लिए फर्स्ट चॉइस, देने पड़े थे ऑडिशन
  • June 30, 2022 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: यह बात फिल्म शमशेरा के ट्रेलर लॉन्च पर ही सामने आ गई थी कि रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल करने वाले हैं। फिल्म में वे ‘शमशेरा’ और उसके बेटे ‘बल्ली’ का रोल निभाएंगे। रणबीर पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म का हीरो बल्ली है। शमशेरा उसका पिता है। लेकिन अब यह भी साफ हो गया था कि स्क्रिप्ट लिखते वक्त लेखक-निर्देशक करण मल्होत्रा के दिमाग में यह नहीं था कि रणबीर को ही पिता-पुत्र दोनों का रोल दिया जाए। इसी तरह फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने भी स्क्रिप्ट सुनी तो उनके पास भी रणबीर को शमशेरा और बल्ली, दोनों रोल देने का कोई विचार नहीं था।

कैसे मिले दोनों रोल

रणबीर ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा था, ‘स्क्रिप्ट सुनते हुए ही बतौर एक्टर मुझे लालच आया था कि दोनों रोल बहुत कमाल के हैं।’ लेकिन फिर वह बातों-बातों में कह गए, ‘बल्ली का कैरेक्टर तो बढ़िया है, वह फिल्म का हीरो है। लेकिन पिता के रूप में जो शमशेरा का रोल है, वह मुझे बहुत पसंद आया। स्क्रिप्ट सुनते हुए ही मैं चाहता था कि ये दोनों रोल मैं ही प्ले करूं। रणबीर ने स्वीकार किया कि प्रोड्यूसर-डायरेक्टर इस बात को लेकर राजी नहीं थे कि उनके जैसा यंग अभिनेता एक साथ दोनों रोल निभा सकता है, वह फिल्म पर पिता भी नजर आए और बेटा भी।

पिता के रोल के लिए दिया ऑडिशन

जब रणबीर ने करण और आदित्य चोपड़ा से कहा कि वह फिल्म में दोनों रोल करना चाहते हैं तो वह सोच में पड़ गए। वह पहले किसी और अभिनेता को रणबीर के पिता के रोल ऑफर करने वाले थे। मगर जब उन्होंने कपूर एक्टर को इस बात के लिए उत्सुक देखा तो फिर रणबीर पर शमशेरा के लुक टेस्ट किए गए।

रणबीर को शमशेरा और बल्ली दोनों बना कर देखा गया था। बल्ली के रूप में रणबीर को फाइनल कर दिया गया था मगर अलग-अलग लुक टेस्ट के साथ में रणबीर के शमशेरा के रूप में ऑडिशन लिए गए थे। एक लंबी प्रोसेस से गुजरने के बाद करण मल्होत्रा और आदित्य चोपड़ा इस बात को लेकर राजी हुए कि रणबीर को ही पिता और पुत्र दोनों का किरदार निभा लेंगे। इसके बाद रणबीर कपूर ने निर्देशक करण मल्होत्रा का धन्यवाद किया।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement