राजस्थान: अफराजुल के हत्यारे शंभु रैगर को फिर बनाया हीरो, राम नवमी पर निकाली झांकी

लव जिहाद के नाम पर हत्या का लाइव वीडियो बनाने वाले शंभु रैगर की रिहाई के लिए आंदोलन भी हुआ था. उसके लिए हिंदुवादी संगठनों ने पैसे भी इकट्ठे किये थे. इस मामले के कुछ शांत होने के बाद अब उसकी झांकी निकाली गई. शंभु रैगर की झांकी पर जिस हरि सिंह का फोटो लगा था वे जोधपुर में शिवसेना के सह-कोषाध्यक्ष हैं और आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं.

Advertisement
राजस्थान: अफराजुल के हत्यारे शंभु रैगर को फिर बनाया हीरो, राम नवमी पर निकाली झांकी

Aanchal Pandey

  • March 26, 2018 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पिछले साल राजस्थान के राजसमंद में एक खौफनाक मर्डर का मामला सामने आया था. हत्यारे ने मर्डर करते हुए फेसबुक लाइव किया था और उक्त सख्श को काटकर जिंदा ही जला दिया था. यह घटना हुई थी राजस्थान के राजसमंद में. इस घटना को अंजाम दिया शंभुरैगर नाम के सख्श ने और मरने वाला था पश्चिम बंगाल का मजदूर अफराजुल. इस हत्या के आरोप में शंभुरैगर जेल में सजा काट रहा है लेकिन राजस्थान में उसका महिमामंडन हो रहा है. रामनवमी के मौके पर जहां एक तरफ देशभर में भगवान राम की झांकी निकाली गईं वहीं राजस्थान में शंभुरैगर की झांकी निकाली गई.

इस झांकी में शंभुको एक राजा की तरह कुर्सी पर बैठा दिखाया गया, और हाथ में उसके ऐसी गैती भी है जिससे उसने मर्डर किया था. झांकी के आगे एक बैनर लगा था जिस पर लिखा था, ‘हिंदुओ भाइयो जागो, अपनी बहन-बेटी बचाओ. लव जिहाद से देश को आजाद करवाना चाहिए’. इस बैनर पर दायीं तरफ शंभुरैगर की तस्वीर लगी हुई थी. इसके नीचे लिखा हुआ था, ‘शम्भूनाथ रैगर, लव जिहाद मिटाने वाले’. दूसरे कोने पर हरि सिंह राठौड़ की तस्वीर थी जिन्होंने इस बैनर को छपवाया था.

बता दें कि शंभु ने अफराजुल की हत्या से पहले और बाद में अपने ही भांजे से आठ वीडियो बनवाए थे. इनमें उसने जिस लड़की का जिक्र किया था, वह अनीता थी. पुलिस जांच में सामने आया कि शंभू ने ज‍िन ‘ह‍िंदु बहनों’ को मुसलमानों से बचाने के ल‍िए अफराजुल नामक शख्स की हत्या की थी, उसी ‘ह‍िंदु बहन’ से उसका ‘अफेयर’ था. अनीता राजसमंद की रहने वाली थी.

अफ़राजुल हत्याकांड के आरोपी शंभुलाल रैगर ने जेल के अंदर बनाया भड़काऊ वीडियो

VIDEO: गर्लफ्रेंड की खातिर शख्स को बेरहमी से मारकर जलाया, आरोपी ने नाम दिया लव जिहाद 

https://www.youtube.com/watch?v=clD0y_sHKkY

 

Tags

Advertisement