नई दिल्ली: वी वीमन वांट (We Women Want) का पहला संस्करण मुंबई में हुआ था। आज सोमवार 2 अप्रैल 2023 को दूसरा संस्करण दिल्ली के ताज वीवांता होटल में हो रहा है। आज दिल्ली कार्यक्रम के सत्र में पत्रकार और भाजपा की राजनीतिज्ञ शाज़िया इल्मी और कांग्रेस नैत्री शमा मोहम्मद पहुंची। दिल्ली कार्यक्रम के दौरान शमा मोहम्मद ने महिलाओं को समर्पित इस प्रोग्राम के लिए आई टीवी नेटवर्क (itv network) को धन्यवाद दिया। उन्होने सबसे पहले तीन तलाक पर बातचीत कर उन्होनें कहा कि एक मुस्लिम महिला होने के नाते मै कहना चाहती हूं कि कुरान में तीन तलाक जैसी किसी बात का वर्णन नही मिला है।
इस कार्यक्रम में शमा मोहम्मद ने बात-चीत करते हुए कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट तक गए और सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को अमान्य बताया। लेकिन पीएम मोदी की सरकार ने तीन तलाक को अपराध का रूप दे दिया। तो अगर भाजपा सरकार ने तीन तलाक को अपराध के रूप में देखा है तो तीन तलाक बोलकर अपनी पत्नी को छोड़ने वाले पुरुष भी अपराधी है। मेरी नज़रों में ऐसे मर्द अपराधी है। शमा मोहम्मद ने आगे पूछा कि- ‘जो पति अपनी पत्नी और बच्चों को तीन तलाक देकर छोड़ देते वह अपराधी क्यों नही?’
वहीं दूसरी ओर शाज़िया इलमी ने भाजपा को एक उचित सरकार बताते हुए कहा कि अगर हम तीन तलाक और विवाह के अधिकारों का जिक्र करें तो सिर्फ उत्तर प्रदेश कि महिलाएं ही नही बल्कि भारत की हर मुस्लिम महिला ने तीन तलाक को खत्म करने की ठीक इसी प्रकार मांग की थी जैसै की सुप्रीम कोर्ट ने कहा था। शाज़िया इलमी ने आगे कहा कि तीन संविधान से लेकर इस्लाम में तीन तलाक को अवैध माना गया है। इस बात-चीत के दौरान अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं भाजपा सरकार का जिन्होने सही सविधान और सही कदम मुस्लिम औरतों के लिए उठाए है।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…