नई दिल्लीः सलमान अपने फिल्मों को लेकर चर्चा में तो रहते ही है। इसके अलावा उनको धमकी लगातार धमकी मिलने की बात से भी चर्चा में रहते है। एक बार फिर से सलमान खान को धमकी दी गई है। इस बार धमकी यूरोपीय देश से दी गई। हालांकि गैंगेस्टर लॉरेंस विशनोई ने धमकी की जिम्मेदारी […]
नई दिल्लीः सलमान अपने फिल्मों को लेकर चर्चा में तो रहते ही है। इसके अलावा उनको धमकी लगातार धमकी मिलने की बात से भी चर्चा में रहते है। एक बार फिर से सलमान खान को धमकी दी गई है। इस बार धमकी यूरोपीय देश से दी गई। हालांकि गैंगेस्टर लॉरेंस विशनोई ने धमकी की जिम्मेदारी ली है। वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि लॉरेश विशनोई के गुर्गे ने ही विदेशों से सलमान को धमकी दी है। इस सबके बीच मुबंई पुलिस सतर्क हो गई है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
रविवार को बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट में गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। एक निजी चैनल के रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक अकाउंट का ओरिजन भारत के बाहर का है। फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा गया था। तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब वक्त आ गया है कि आपका ‘भाई’ आए और आपको बचाए। ये संदेश सलमान खान के लिए भी है – इस भ्रम में न रहें कि दाऊद बचाएगा तुम्हे, तुम्हे कोई नहीं बचा सकता।
बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में सलमान को बिश्नोई गैंग के सदस्य द्वारा भेजा गया धमकी भरा मेल मिला था। इसे लेकर मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी थी और मामला भी दर्ज किया था। वहीं बिश्नोई फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए द्वारा जांच किए गए ड्रग्स तस्करी मामले में सलाखों के पीछे है।