उत्तर भारत में छाया कोहरे का कहर, उड़ान और ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

नई दिल्ली। उत्तर भारत में भीषण ठंड ने अपना आगाज कर दिया है। बता दें , इन सब को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड और येलो दोनों अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स की माने तो , दिल्ली से लेकर बिहार तक इन दिनों सुबह की शुरुआत कोहरे की चपेट से होती है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले अगले कई दिनों तक कोहरे की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी।वहीं, खराब मौसम का असर अब उड़ान, ट्रेन और बसों पर दिखने लगा है और इसकी स्थिति में आगे कोई सुधार नहीं है ।

मंगलवार देर रात को चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण उड़ानों को डायवर्ट किया गया और मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए कई फैसले लिए । इसी के साथ ही कई ट्रेनें भी लेट चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ यूपी में चलने वाली रोडवेज बसों को रात्रि के समय नहीं चलाने का फैसला लिया गया ।

अटारी बॉर्डर पर भी कड़ी सेना तैनात

बता दें , मौसम विभाग के मुताबिक़ अटारी-वाघा सीमा पर घना कोहरा और शीतलहर जारी है। गौरतलब है कि , कड़ाके की ठंड में बीएसएफ के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी फेंस पर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और इस देश की सुरक्षा का ध्यान रख रहे है। बढ़ते कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर सैनिकों की सतर्कता को सुरक्षा के कारण बढ़ा दी गई है। मुकेश गुप्ता जो कि बीएसएफ के इंस्पेक्टर ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मौसम चाहे कोई भी हो, हम अपनी भ्रमण जारी रखते है। उन्होंने आगे कहा कि दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो जाती है लेकिन हम यहां अपने देश और नागरिकों की रक्षा के लिए स्तब्ध है है।

बढ़ती ठंड में IMD का अलर्ट जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक , ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर भारतीय राज्यों में रेड अर्लट जारी कर दिया है। बता दें , दिल्ली एनसीआर सहित यूपी, पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को घना कोहरा दिखाई दिया था । इस दौरान, दृश्यता कम होने से कई दुर्घटनाएं भी हुई और लोगों को भारी नुकसान भी हुआ है । जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने दिल्ली में 23 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है , यानी कि इस दौरान, सुबह के समय बाहर निकलते वक्त खास ध्यान रखने की बेहद जरूरत है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Delhi weatherDelhi Weather Updateindia todayindia today newsindia weatherIndia Weather Update "Latest weather updatemonsoon in indiaskymet weatherweatherweather forecastweather forecast in indiaweather forecast indiaweather in delhiweather in indiaweather indiaWeather NewsWeather News UpdateWeather ReportWeather TodayWeather updateweather update delhiWeather Update Todayweather updates
विज्ञापन