प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में STF और पुलिस अभी भी कई लोगों को नहीं पकड़ पाई है। इनमें अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन, आतंकी गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर व अरमान के नाम शामिल है। इसी मामले में अब एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर साए की तरह आयशा नूरी और शाइस्ता परवीन के साथ प्रयागराज के कछार इलाके में छिपा हुआ था। वहीं ऐसी भी खबरें आ रही है कि शूटर साबिर, आयशा नूरी और शाइस्ता परवीन 30 दिन से एक साथ ही हैं।
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं और इनका इरादा पानी के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने का है। प्रयागराज में शूटर साबिर, आयशा नूरी, शाइस्ता परवीन एक साथ ही रह रहे हैं। तीनों की लोकेशन बार-बार बदल रही है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों कौशांबी के कछार इलाके में हैं। इतना ही नहीं, आयशा और शाइस्ता समेत आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं हैं, जो हमेशा बुर्का पहनकर उनके साथ घूमती हैं।
यह भी बताया गया है कि आयशा और शाइस्ता हर दिन अपना फोन और नंबर बदलती हैं। पुलिस उन सभी लोगों की तलाश कर रही है जो आयशा, शाइस्ता और साबिर की मदद कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस को गुड्डू मुस्लिम को भी ट्रैक करना है। हालांकि, जासूसी एजेंसी ने अतीक और गुड्डू के हवाला रूट को ट्रेस कर लिया।
आपको बता दें, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। अभी तक पुलिस को उसके बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी कुछ संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो पुलिस को अब इस मामले में कुछ बड़े सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन पुलिस से बचने के लिए शाइस्ता लगातार अपना ठिकाना बदल रहे है और पुलिस को चकमा दे रही है।
पुलिस के मुताबिक शाइस्ता को जिन लोगों से मदद मिल सकती है उनमें अकामा बिल्डर्स के मालिक मोहम्मद मुस्लिम, असलम मंत्री, खालिद जफर, मो. नफीस, इरशाद उर्फ सोनू, अरशद, सुल्तान अली, नूर, राशिद उर्फ नीलू, आवेज अहमद, नजमे आलम उर्फ नब्बे, मो. आमिर उर्फ परवेज, मनीष खन्ना, नायब, ताराच ए गुप्ता, मो. अनस ए आसिफ उर्फ मल्ली के नाम शामिल है। गुड्डू के साथ अतीक की बीवी शाइस्ता अभी फरार है। “न बेटे के जनाजे में दिखी और न ही पति की मिट्टी में” आखिर क्यों?
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…