देश-प्रदेश

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: 4 दिन की पुलिस रिमांड में मेजर निखिल हांडा, लव मिस्ट्री सुलझाने की कोशिश करेगी पुलिस

नई दिल्ली. शैलजा द्विवेदी मर्डर केस: मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में आज दिल्ली पुलिस आरोपी मेजर हांडा को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. रिमांड के दौरान दिल्ली पुलिस मेजर हांडा से हत्या के राज और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करने की कोशिश करेगी.

इससे पहले आरोपी मेजर हांडा की निशानदेही पर पुलिस ने शैलजा का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. शैलजा की हत्या करने के बाद से मेजर निखिल हांडा मोबाइल फोन अपने साथ लेकर साकेत गया था और साकेत के इलाके में ही मोबाइल फोन को फेंक दिया था.

दिल्ली पुलिस अभी तक शैलजा द्विवेदी की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस की टीमें चाकू बरामद करने की कोशिश कर रही है. डीसीपी के मुताबिक एक चाकू मेजर हांडा की कार से बरामद हुआ है. उस पर खून के निशान है लेकिन एक और चाकू की तलाश पुलिस को है, पुलिस का मानना है कि कही दूसरा चाकू भी तो हत्या में इस्तेमाल नही हुआ है. इसीलिए पुलिस मेजर हांडा की रिमांड मांगेगी. ताकि दूसरा चाकू भी बरामद कर लिया जाए.

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि मर्डर प्री प्लांड था. काफ़ी दिनों से वो दूर दूर रह रही थी. निखिल से मोबाइल के अलावा एक लैप्टॉप भी मिला है जिसे खंगाला जा रहा. उसके कमरे की भी तलाशी ली जा रही है. साकेत के घर की भी तलाशी ली गई है. मेजर हांडा 2 जून को दीमापुर से दिल्ली आया उसने माइग्रेन के नाम पर लीव ली थी. वो पहले अस्पताल में एडमिट हुआ फिर डिस्चार्ज होने के बाद अमृतसर चला गया.

बताया जा रहा है कि शैलजा वहीं थी. चार दिन वो वहाँ रहा फिर दिल्ली आया. बेटे को पेट दर्द की शिकायत पर एडमिट करवा दिया और लीव इक्स्टेन्शन लिया. वारदात के दिन उसकी वाइफ़ और बेटा भी हॉस्पिटल में थे. वो होंडा में शैलजा को बैठने के बाद कैंट के ऑफ़िसर मेस ले जाना चाहता था, मेस तक गया पर शैलजा तैयार नहीं हुई जाने को तो वो गाड़ी में ही घुमाने लगा. पुलिस इस मामले में ब्लैकमेल थ्योरी से भी इंकार नहीं कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेजर निखिल और शैलजा दीमापुर में पड़ोसी थे. निखिल bachlor रहता था। क़रीब ६ महीने पहले अमित की वॉर्निंग के बाद शैलजा अफेयर ख़त्म करना चाह रही थी. उसने पार्टी जाना बंद कर दिया. बात करनी बंद कर दी. इस बीच अमित वहाँ से निकलना चाहता था और दो महीने पहले ट्रान्स्फ़र लेकर दिल्ली आ गया. वहीं निखिल शैलजा पर दबाव डाल रहा था.

सूत्रों के मुताबिक़ निखिल के पास दोनों के कुछ अंतरंग तस्वीरें और विडियोज़ भी थे. साथ साथ घूमने के, डांस करने के, पार्टी के. दिल्ली में जब शैलजा ने उसका फ़ोन उठाना छोड़ दिया तो निखिल ने दूसरा नम्बर लिया. जिससे सिर्फ़ वो शैलजा से बात करता था. पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि आख़िर क्या मजबूरी थी कि शैलजा फिर से निखिल के सम्पर्क में रहने लगी? दिल्ली पुलिस दोनों के कई दोस्तों से भी पूछताछ करनै वाली है.

इस साल २६ जनवरी की JCO द्वारा रखी गयी मेस में पार्टी के दौरान निखिल और अमित की तीखी बहस हुई थी और अमित शैलजा को लेकर पार्टी से चला गया था. सीनियर ऑफिसर्स ने हस्तक्षेप करके  मामला शांत कराया था. निखिल की वाइफ़ से भी दिल्ली बात की गयी थी, उसे भी बताया गया. निखिल और शैलजा के सम्बंध की दीमापुर आर्मी इलाके में काफी चर्चा थी.

बताया जा रहा है कि मृतका शैलजा कैप्टन सौरभ कालिया की चचेरी बहन थी जो कारगिल युद्ध मे शहीद हुए थे. वहीं पुलिस आरोपी मेजर हांडा के भाई और चाचा से भी पूछताछ कर रही है. मेजर निखिल हांडा शैलजा के कत्ल करने के बाद जब वापस वेस अस्पताल गया तो मेजर अमित ने हांडा को वेस अस्पताल में देख लिया था तभी मेजर अमित को हांडा पर शक हुआ. शक यह हुआ की हांडा को दीमापुर में होना था वो वेस अस्पताल क्या कर रहा है. मेजर अमित अपनी पत्नी को तलाशते हुए वेस अस्पताल पहुचे थे तभी हांडा उन्हें वहा दिखा.

इस मामले में पुलिस हांडा के भाई और चाचा से भी पूछताछ कर रही है. क्योंकि पुलिस दोनो से जानना चाहती है की हांडा ने घर आने के बाद अपने भाई चाचा को क्या बताया. जानकारी के मुताबिक उसने कत्ल को एक्सीडेंट की शक्ल देने की कोशिश की और यही जानकारी घर वालो को भी शायद बताई. पुलिस दोनो से ये भी पूछताछ कर रही है कि हांडा कत्ल के बाद कितने बजे घर वापस आए फिर उन्होंने क्या किया फिर कब वो घर से निकले.

मेजर हांडा शैलजा की हत्या के करने के बाद साकेत के अपने घर चला गया. लेकिन घर पहुंचने से कुछ दूर पहले मेजर हांडा ने अपनी गाड़ी रोक कर सबसे पहले शैलजा के मोबाइल से वो सभी Wats App chat जो उसने शैलजा के साथ कि थी और बीते कुछ दिनों से लेकर वारदात के दिन तक हुई बातचीत की सभी कॉल हिस्ट्री शैलजा के मोबाइल से डिलीट कर दी. इतना ही नही साकेत के अपने घर पहुंचने से पहले मेजर हांडा ने शैलजा के मोबाइल को किसी भारी चीज़ से तोड़कर रास्ते मे बने एक डंपयार्ड में फेंक दिया था.

बता दें कि दिल्ली के कैंट इलाके में 23 जून को एक आर्मी ऑफिसर की हत्या से सनसनी फैल गई थी. मृतका शैलजा के पति आर्मी में मेजर हैं. दिल्ली पुलिस ने शेलजा की हत्या के मामले में एक और मेजर निखिल हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया था. मेजर हांडा कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया था. दिल्ली पुलिस के अनुसार अक तरफा प्यार के चलते ये कत्ल हुई थी. आरोपी मेजर सेना में ही मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा से हांडा प्यार करता था और पहले से ही एक बच्चे की मां शैलजा से शादी करना चाहता था.

Shailja Dwivedi Photo Profile: 5 साल लेक्चरर रह चुकी शैलजा द्विवेदी को पसंद था सपने देखना, इस मैगजीन के कवर पेज पर मिली थी जगह

मेजर की मिसेज इंडिया फाइनलिस्ट वाइफ शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में मेजर निखिल हांडा गिरफ्तार

Aanchal Pandey

Recent Posts

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

3 hours ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

4 hours ago

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी तेल कंपनियों को मिलेगा 35 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी

द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…

4 hours ago

महाकुंभ में सेवा करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…

4 hours ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौटे नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गूंजे ढोल-नगाड़े

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…

4 hours ago

फिल्म गेम चेंजर की धमाकेदार एडवांस बुकिंग, हुई 13.87 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…

4 hours ago