Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल कार को नष्ट करने वाला था मेजर हांडा

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल कार को नष्ट करने वाला था मेजर हांडा

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आए दिन कोई ना कोई बड़ा खुलासा कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने बताया कि शैलजा हत्याकांड़ का आरोपी मेजर निखिल हांडा हत्या में इस्तेमाल की गई कार को नष्ट करने के फिराक में था.

Advertisement
शैलजा द्विवेदी हत्याकांड़
  • June 26, 2018 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शैलजा द्विवेदी हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मेजर हांडा शैलजा की हत्या में इस्तेमाल की गई कार को नष्ट करने के फिराक में था. हालांकि वो इसमें कामयाबी नहीं हो सकता और मेरठ से दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने मेजर हांडा को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. जिससे पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने ये सनसनीखेज खुलासा किया है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि आरोपी ने मृतका को शादी के लिए मनाने को 3 महीने में 3300 बार कॉल किया था. भारतीय सेना में मेजर निखिल राय हांडा को साथी अधिकारी की पत्नी शैलजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि वो सैन्य अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने और दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए मेरठ छावनी भाग गया था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया था.

इस बारे में दिल्ली पुलिस ने बताया कि मेजर हांडा दिल्ली के एक वकील की सलाह पर आर्मी ऑफिसर्स के सामने आत्मसमर्पण की योजना बना रहा था. जोकि सफल नहीं हो पाई. बताया जा रहा है कि शैलजा की हत्या के 5 घंटे बाद आरोपी ने अपने चाचा और भाई के साथ वकील से मुलाकात की थी. मेजर हांडा के केस की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी का प्लान था कि वो पहले सेना के सामने सरेंडर कर देगा, जिससे सेना उसके साथ नरम रुख अपनाएगी. जिसके बाद पुलिस भी ज्यादा सख्ती नहीं दिखा सकेगी.

इस मामले के बारे में पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय कुमार ने बताया कि उसने वकील की सलाह परल शैलजा के मोबाइल को तोड़कर साकेत के पास एक डस्टबिन में फेंक दिया था. हालांकि बाद में पुलिस ने ये फोन बरामद कर लिया था.

शैलजा द्विवेदी से ही नहीं एक तलाकशुदा महिला से भी चल रहा था मेजर निखिल हांडा का अफेयर!

शैलजा द्विवेदी की हत्या के बाद मेजर निखिल हांडा ने किस महिला को फोन कर कहा- मैंने मर्डर कर दिया

Tags

Advertisement