Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: शादी के लिए ‘हां’ सुनने को मेजर हांडा ने 3 महीने में किए थे 3300 कॉल

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: शादी के लिए ‘हां’ सुनने को मेजर हांडा ने 3 महीने में किए थे 3300 कॉल

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने सीडीआर के आधार पर बताया किआरोपी मेजर निखिल हांडा ने शैलजा को शादी के लिए मनाने के लिए 3 महीने में 3300 बार कॉल की थी.

Advertisement
major handa called 3300 times to shailja dwivedi
  • June 25, 2018 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शैलजा द्विवेदी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी मेजर निखिल हांडा शैलजा का इतना दीवाना था कि उसने शेलजा को शादी के लिए मनाने के लिए 3 महीने में 3300 बार कॉल की थी. दिल्ली पुलिस ने शैलजा और मेजर हांड की कॉल डिटेल्स के आधार पर ये बड़ा खुलासा किया है. वहीं आज मेजर हांडा को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने मेजर को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

अब पुलिस मेजर से शैलजा हत्या के मामले में और राज उगलवाने और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करने की कोशिश करेगी. इससे पहले पुलिस ने आज आरोपी की निशानदेही पर साकेत में एक कूड़ाघर से शैलजा का मोबाइल बरामद कर लिया है. मेजर हांडा ने शैलजा की हत्या के बाद मोबाइल से कॉल डिलीट करने के बाद मोबाइल को तोड़कर कूड़े के ढेर में फेंक दिया था.

मेजर हांडा की गिरफ्तारी मेरठ से हुई थी. इसके बारे में मेरठ के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मेजर हांडा शैलजा की हत्या के मामले में अपने ही मोबाइल की कॉल डिटेल में फंस गए. वहीं दिल्ली पुलिस ने शैलजा के मोबाइल की सीडीआर जांचने के बाद बताया कि मेजर हांडा ने पिछले तीन महीने में कुल 3800 कॉल या मैसेज किए थे. जिसमें से 3300 केवल शैलजा को किए थे.

Shailja Dwivedi murder update: शैलजा ने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स के लिए मना किया तो मेजर हांडा ने उतारा मौत के घाट

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी मेजर निखिल हांडा, राज उगलवाने की कोशिश करेंगी पुलिस

https://www.youtube.com/watch?v=Nncn8MpAGYg

Tags

Advertisement