शाह का 'ऑपरेशन लोटस' शुरू! विपक्ष में हाहाकार… BJP के संपर्क में इंडिया गठबंधन का ये बड़ा नेता

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद अब बीजेपी वापसी करने में जुटी हुई है. इस बीच भाजपा का ऑपरेशन लोटस शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का एक बड़ा नेता बीजेपी आलाकमान यानी अमित शाह और जेपी नड्डा के संपर्क में है. अगर यह नेता एनडीए में शामिल होता है तो यह विपक्ष के लिए बड़ा झटका माना जाएगा.

बिहार से ताल्लुक रखता है यह विपक्षी नेता

बीजेपी के संपर्क में बताया जा रहा यह नेता बिहार से ताल्लुक रखता है. नेता का नाम विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी हैं. राज्य सरकार में मंत्री रह चुके मुकेश सहनी ने इंडिया गठबंधन छोड़ने के संकेत दिए हैं. पीएम मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके चलाए जा रहे तिरंगा अभियान का सहनी ने समर्थन किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तिरंगा की डीपी लगाई है.

बिहार के ये नेता पहले से हैं NDA में शामिल

बता दें कि बिहार के कई बड़े नेता एनडीए में पहले से शामिल हैं. जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक मंच के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार शामिल हैं. दूसरी वाली लोजपा के चीफ पशुपति पारस भी खुद को एनडीए का ही हिस्सा बताते हैं. ऐसे में अगर मुकेश सहनी बीजेपी का साथ आते हैं तो बिहार में एनडीए का कुनबा और बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें-

विधानसभा चुनावों से पहले BJP में होगी बड़ी सर्जरी! इन नेताओं पर गिर सकती है गाज

Tags

akhilesh yadavAmit ShahIndia AllianceinkhabarNDARahul Gandhiअखिलेश यादवअमित शाहइंडिया गठबंधनइनखबर
विज्ञापन