Shahrukh Khan: मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान, एक घंटे तक हुई पूछताछ

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत से बड़ी खबर सामने आई है। बीती रात फिल्म जगत के बादशाह उर्फ शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने रोका लिया था।

शाहरुख और मैनेजर का जाने दिया गया

शाहरुख खान को शुक्रवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोका था। उनपर लाखों रुपए के कीमत वाले मंहगी घड़ियों को देश में लाने औऱ उसका कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने का मामला बताया जा रहा था। लगभग एक घंटे की पूछताछ के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयपोर्ट से जाने दिया गया लेकिन बॉडीगार्ड रवि औऱ उनकी टीम को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया था।

प्राइवेट जेट से मुंबई लौट रहे थे शाहरुख

बता दें कि शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोके जाने का मामला शुक्रवार की देर रात का बताया जा रहा है। लगभग एक घंटे की पूछताछ के बाद उनको और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से बाहर आते ही स्पॉट किया गया था। दरअसल शाहरुख अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर VTR – SG से दुबई गए हुए थे। यहां पर वो एक बुक लॉन्च इंवेट में शामिल हुए। इसके बाद वो बीती रात 12 बजे मुंबई वापस आए जहां के एयरपोर्ट पर उनको रोक लिया गया।

17,56,500 रुपए की बनी कस्टम ड्यूटी

बता दें कि जब शाहरुख के बैग की जांच की गई तो उनमें से कई बड़ी महंगी घड़ियां पाई गई जिसके बाद उनको रोक लिया गया। इन मंहगी घड़ियों पर 17 लाख 56 हजार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी है। उनसे एक घंटे तक पूछताछ की गई जिसके बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर को वहां से जाने दिया गया औऱ बॉडीगार्ड रवी औऱ टीम के सदस्यों को रोक दिया गया।

Tags

30 years of shahrukh khanbest of shahrukh khancustoms departmentfake shahrukh khan prankhbd shahrukh khanMumbai airportshah rukh khanshah rukh khan custom duty non-payment caseshah rukh khan latest newsshah rukh khan latest photos
विज्ञापन