नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत से बड़ी खबर सामने आई है। बीती रात फिल्म जगत के बादशाह उर्फ शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने रोका लिया था।
शाहरुख खान को शुक्रवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोका था। उनपर लाखों रुपए के कीमत वाले मंहगी घड़ियों को देश में लाने औऱ उसका कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने का मामला बताया जा रहा था। लगभग एक घंटे की पूछताछ के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयपोर्ट से जाने दिया गया लेकिन बॉडीगार्ड रवि औऱ उनकी टीम को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया था।
बता दें कि शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोके जाने का मामला शुक्रवार की देर रात का बताया जा रहा है। लगभग एक घंटे की पूछताछ के बाद उनको और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से बाहर आते ही स्पॉट किया गया था। दरअसल शाहरुख अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर VTR – SG से दुबई गए हुए थे। यहां पर वो एक बुक लॉन्च इंवेट में शामिल हुए। इसके बाद वो बीती रात 12 बजे मुंबई वापस आए जहां के एयरपोर्ट पर उनको रोक लिया गया।
बता दें कि जब शाहरुख के बैग की जांच की गई तो उनमें से कई बड़ी महंगी घड़ियां पाई गई जिसके बाद उनको रोक लिया गया। इन मंहगी घड़ियों पर 17 लाख 56 हजार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी है। उनसे एक घंटे तक पूछताछ की गई जिसके बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर को वहां से जाने दिया गया औऱ बॉडीगार्ड रवी औऱ टीम के सदस्यों को रोक दिया गया।
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…