मेरे परिवार पर रहम खाएं…वानखेड़े से बोले शाहरुख, जानें चैट्स की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख़ खान के शहज़ादे आर्यन खान का नाम ड्रग केस में सामने आया तो पूरा खान परिवार हिल गया था. इस केस से जुड़े अब कई खुलासे हुए हैं जिसमें NCB के तत्कालीन निदेशक समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच की व्हाट्सएप पर हुई बातचीत भी सामने […]

Advertisement
मेरे परिवार पर रहम खाएं…वानखेड़े से बोले शाहरुख, जानें चैट्स की 10 बड़ी बातें

Riya Kumari

  • May 19, 2023 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख़ खान के शहज़ादे आर्यन खान का नाम ड्रग केस में सामने आया तो पूरा खान परिवार हिल गया था. इस केस से जुड़े अब कई खुलासे हुए हैं जिसमें NCB के तत्कालीन निदेशक समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच की व्हाट्सएप पर हुई बातचीत भी सामने आई है. बता दें, ये बातचीत लीक नहीं हुई है बल्कि खुद समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल याचिका के साथ इसे पेश किया है. आइए जानते हैं क्या है इस बातचीत की 10 बड़ी बातें.

शाहरुख ने लिखा…

1. शाहरुख़ खान ने इस चैट्स में लिखा “मैं आपसे भीख मांगता हूं कि उसे जेल में मत रहने दीजिए.वह एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा और उसकी रूह तबाह हो जाएगी. आपने मेरे बच्चे को सुधारने का वादा किया था और उसे ऐसी जगह पर नहीं भेजोगे जहां से वो टूटकर और बिखरकर वापस आए. इसमें उसकी कोई गलती नहीं है.”

2. “मैं उन लोगों के पास जाऊंगा मैं वादा करता हूं और उनसे भीख मांगूगा कि आपके सामने और कुछ ना कहें. मैं वो करूंगा जो अपनी पावर में किया जा सकता है.”

3. “हमारा दिल मत तोड़ो. ये एक पिता की पिता से दरख्वास्त है. मैं भी अपने बच्चों से वैसे ही प्यार करता हूं जैसे आप करते हो. प्लीज मेरा विश्वास खुद में और सिस्टम में मत तोड़ो. प्लीज इससे हमारा परिवार टूट जाएगा. आपकी मदद की कोशिश का शुक्रिया. मैं आपका बहुत आभारी हूं. लव शाहरुख खान.”

4. “आपने जब कहा कि आप आर्यन को एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं. मैंने इस बात पर यकीन किया. जांच के दौरान मैंने किसी तरह से बेटे की मदद नहीं की. ना प्रेस में गया, ना ही मीडिया में कुछ कहा. क्योंकि मुझे आपकी अच्छाई पर विश्वास है. क्या प्लीज आप मेरी बेटी से बात कर सकते हैं.”

5. “मैं वादा करता हूं आप जो कुछ भी अच्छा अचीव करना चाहते हैं आने वाले समय में मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा और उसमें आपकी मदद करूंगा.”

6. “आपके आगे मैं भीख मांग रहा हूं कि प्लीज मुझपर रहम खाइए. हम बहुत सिंपल लोग हैं भले ही मेरा बेटा थोड़ा भटक गया है लेकिन किसी सख्त अपराधी की तरह वो जेल में रहना डिज़र्व नहीं करता है.”

7. बतौर लॉ ऑफिसर अगर आप बिना ईमान खोए मदद कर सकते हैं, तो प्लीज कीजिए. मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा.”

8. “आपको उससे जो भी मदद चाहिए होगी, वो करेगा मैं वादा करता हूं. हमारी फैमिली उसे बिना किसी निगेटिव इमेज के घर पर लाना चाहती है. ये भविष्य में उसकी काफी मदद करेगा मैं आपसे पिता के रूप में केवल यही अनुरोध कर सकता हूं. फिर से शुक्रिया.”

9. “इन सबका हिस्सा मेरा बेटा नहीं है. यह बात आप भी जानते हैं. यह भी आपको पता है कि अगर उसकी गलती है तो वो ना के बराबर रही है. मैं आपके आगे हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि मेरे पास ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपके हित में न रहा हो. आप सभी से मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि मेरे बेटे को पॉलिटिक्स में मत फंसाइए.”

10. ” मैं आपसे भीख मांगता हूं. यह हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. इन सबमें मुझे और मेरे परिवार को जान बूझकर फंसाया गया है. मैं हर किसी से बात करने से बच रहा हूं और इस समय मैं किसी से कुछ कहना नहीं चाहता. मैंने तो सभी लोगों से रिक्वेस्ट भी कि है कि मेरी ओर से कोई भी स्टेटमेंट न दें. क्योंकि मैं जब बोलूंगा तो सच्चाई बताऊंगा. मैं आपसे भीख मांगता हूं कि मेरा बेटा इन सब में शामिल नहीं है. ”

 

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Advertisement