Shahnawaz Hussain Rally in West Bengal: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि उन्हें पश्चिम बंगाल में टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार से रैली करने की इजाजत नहीं मिली है. उन्होंने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल खराब है. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी रैली के लिए अपना हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी गई थी.
कोलकाता. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार ने उन्हें पश्चिम बंगाल में रैली करने की इजाजत नहीं दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मुर्शिदाबाद में रैली करने के लिए इजाजत मांगी थी. साथ ही शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो फिर भी मुर्शिदाबाद जाएंगे, यहां तक की वो अभी रास्ते में ही हैं.