Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shahjahanpur Law Student in Chinmayanand Extortion Case Arrested: स्वामी चिन्मयानंद पर रेप आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ छात्रा को रंगदारी मामले में एसआईटी ने किया गिरफ्तार, 14 दिन के लिए भेजा जेल

Shahjahanpur Law Student in Chinmayanand Extortion Case Arrested: स्वामी चिन्मयानंद पर रेप आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ छात्रा को रंगदारी मामले में एसआईटी ने किया गिरफ्तार, 14 दिन के लिए भेजा जेल

Shahjahanpur Law Student in Chinmayanand Extortion Case Arrested, Swami chinmayanand per rape ka aarop lgane wali ladki giraftaar: स्वामी चिन्मयानंद पर रेप आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ छात्रा को रंगदारी मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. शाहजहांपुर की लॉ की छात्रा को चिन्मयानंद से जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है. एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को महिला की अंतरिम जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया था, लेकिन एसआईटी ने उसे आज गिरफ्तार कर लिया. 23 वर्षीय महिला ने भाजपा नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था.

Advertisement
Shahjahanpur Law Student in Chinmayanand Extortion Case Arrested
  • September 25, 2019 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लखनऊ. बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ की छात्रा को नेता से जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद लड़की को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है. लड़की को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तारी से एक दिन पहले एक स्थानीय अदालत ने लॉ की छात्र द्वारा दायर अंतरिम जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया था. अदालत ने उसकी याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार का समय तय दिया था. याचिका में गिरफ्तारी से सुरक्षा मांगी गई थी, एसआईटी ने बुधवार को कानून की छात्रा को गिरफ्तार किया. 23 वर्षीय महिला को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा स्थापित एसआईटी द्वारा बाद में पूछताछ का सामना करना पड़ा था.

अदालत ने मंगलवार को भाजपा नेता द्वारा दायर जबरन वसूली के केस में तीन लोगों संजय, सचिन और विक्रम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जांच टीम के सूत्रों ने कहा कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को सचिन और विक्रम को जबरन उगाही की मांग में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए 95 घंटे के लिए रिमांड पर लिया. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने एसआईटी को बताया था कि उन्होंने मोबाइल फोन फेंका था, जिसका इस्तेमाल राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के पास कथित जबरन वसूली करने के लिए किया गया था.

मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहले तीनों को चिन्मयानंद से पैसे निकालने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और एक अज्ञात महिला का नाम उसी मामले में एक संदिग्ध के रूप में लिया था. सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने चिन्मयानंद वकील का मोबाइल फोन भी भेजा है, जिस पर कथित जबरन वसूली का संदेश भेजा गया था.

छात्रा ने आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने उसके साथ एक साल से अधिक समय तक बलात्कार किया. उसने चिन्मयानंद द्वारा पिछले महीने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो क्लिप में सबसे पहले उत्पीड़न का उल्लेख किया. एसआईटी का गठन तब किया गया था जब सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को मामले का संज्ञान लिया था और उच्च न्यायालय को जांच की निगरानी करने और महिला के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था.

SIT Detained Shahjahanpur Case Victim: रेप के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़िता को हिरासत में लेने की खबर, पीड़ित पक्ष के वकील ने दिया ये बयान

No Rape Charges Against Swami Chinmayanand: रेप के आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप की धाराओं के तहत केस नहीं, पीड़ित युवती के खिलाफ ही फिरौती मांगने का केस दर्ज

Tags

Advertisement