नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने के बाद टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और उनके ससुर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। बता दें की स्टार गेंदबाज […]
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने के बाद टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और उनके ससुर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। बता दें की स्टार गेंदबाज शाहीन की शादी पूर्व स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बेटी अक्सा से होने वाली है।
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से एशिया कप टीम से बाहर हो गए हैं। अफरीदी चोटिल होने वजह से इस बड़े टूर्नामेंट के साथ नीदरलैंड सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। अब क्रिकेट एर्क्सपर्ट द्वारा ये कयास लगाया जा रहा है कि वो अब सीधे टी-20 वर्ल्डकप में खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि शाहीन अफरीदी बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं, और वो पाकिस्तान के बहुत बड़े मैच विनर हैं। पारी की शुरूआत में ही विरोधी बल्लेबाजों का विकेट चटकाना उनकी सबसे बड़ी खासियत है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी फैंस ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से रिटायरमेंट वापस लेने की अपील की थी। फैंस ने कहा, ‘लाला शाहीन भाई तो चोटिल है, आप रिटायरमेंट वापस ले लें।’ इस फैंस के जवाब में दिग्गज शाहिद अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैंने उसको पहले भी मना किया था कि आप तेज गेंदबाज हो, डाइव मत लगाया करो, इंजरी होने का खतरा रहता है, लेकिन बाद में सोचा कि वह भी तो अफरीदी ही है।’ शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अक्सा की शादी शाहीन अफरीदी से होने वाली है।
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला इंडिया के खिलाफ खेलना है। यह मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा, जिसका दोनों देशो के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के घातक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs ZIM: मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, इनको बताया मैच का हीरो