PM मोदी का उत्तराधिकारी बनने की होड़ में योगी को कॉपी करने लगे शाह! इस फैसले से तेज हुई चर्चा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए अंडमान-निकोबार आईलैंड की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम श्री विजयपुरम कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, गुलामी के सभी प्रतीकों से देश को मुक्त करने पीएम मोदी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर के नाम को बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ कर दिया है.’

2023 में PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान

बता दें कि इससे पहले 23 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं बर्थ एनिवर्सरी पर अंडमान और निकोबार आइलैंड को लेकर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि इस आइलैंड के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा जाएगा.

शाह के फैसले को लोगों ने योगी से जोड़ा

बता दें कि गृह मंत्री शाह के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इस बीच कुछ लोग इसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़कर देख रहे हैं. उनका कहना है कि गृह मंत्री शाह ने योगी के नाम बदलने वाले मॉडल को अपना लिया है. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी बताया जाता है.

यह भी पढ़ें-

बड़े-बड़े माफिया को मिट्टी में मिलाने वाले CM योगी सुई से डरते हैं, गोरखपुर के डॉक्टर को हड़का दिया!

Tags

Amit ShahinkhabarPM modiPrime Minister Narendra Modi's successorYogi Adityanath
विज्ञापन