नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका में अपने दिए हुए बयानों को लेकर कांग्रेस नेता सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल कांग्रेस नेता के कई बयान ऐसे हैं, जिसकी देश में आलोचना हो रही है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है।
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया है कि भारत विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।
शाह ने आगे लिखा है कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं। राहुल ने कांग्रेस का कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा फिर से देश के सामने लेकर रख दिया है।
कठुआ में जिस बच्ची को सबने बारी-बारी नोचा, उन दरिंदों के समर्थक को राहुल ने दिया टिकट
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…