नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह सोमवार को कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की विनय पोस्ट पहुंचे। अमित शाह के दौरे को लेकर पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गृह मंत्री अमित शाह यहां वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सीमा पर विनय पोस्ट से करीब 8 किलोमीटर पीछे बने हेलीपैड पर उतरे। उधर, पाकिस्तान ने एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान सेना के गोलियों का करारा जवाब दिया है।
शहीद पुलिस अधिकारी हुमायूं को देंगे श्रद्धांजलि
रात्रि विश्राम के लिए राजभवन जाने से पहले शाह हुमहामा में शहीद पुलिस अधिकारी हुमायूं मुजम्मिल भट के घर जाने जायेंग। पुलिस उपाधीक्षक भट उन चार सुरक्षाकर्मियों में शामिल थे, जो 2023 में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। यह मुठभेड़ 13 सितंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के गडुल गांव के आसपास घने जंगलों में हुई थी।