लखनऊ: आज यूपी की राजधानी लखनऊ में NDA का छोटा रूप दिखाई देगा जहां उत्तर प्रदेश और बिहार के NDA सहयोगियों को साधने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह [पहुंचेंगे. उन्होंने इसके लिए ख़ास सोनेलाल पटेल की जयंती के दिन को चुना है.
दरअसल अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) भी सोनेलाल पटेल की जयंती मना रही है. इस दौरान केँद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मुख्य अथिति के तौर पर बुलाया गया है. शाह आज यानी 2 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रहे इस आयोजन में शिरकत करेंगे. गृहमंत्री के अलावा राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी आयोजन में शामिल होंगे. उनके अलावा NDA के कई अन्य घटक भी यहां मौजूद होंगे जिसमें नए-नए NDA में शामिल हुए हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का नाम भी शामिल है. बता दें, मांझी ने कुछ ही सप्ताह पहले नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए से रिश्ता जोड़ लिया था.
मांझी के अलावा इस आयोजन में रामदास अठावले और संजय निषाद जैसी सहयोगी भी शामिल होने जा रहे हैं. दरअसल कार्यक्रम के पीछे लोकसभा चुनाव को लेकर NDA का संदेश छिपा है जहां भाजपा विपक्षी दलों की एकता से हटकर छोटे और सहयोगी दलों के सामने खुद को असल हितैषी बताना चाहती है. इस आयोजन का उद्देश्य छोटे दलों के सामने खुद को उन्हें सम्मान देने वाली पार्टी के तौर पर प्रस्तुत करना भी है.
यूपी और बिहार में कई ऐसे नेता हैं जो NDA की ओर देख रहे हैं. इसमें ओमप्रकाश राजभर, चिराग पासवान और मुकेश सहनी की पार्टी भी शामिल है. ऐसे में आज शाह कार्यक्रम के जरिए यूपी-बिहार को बड़ा संदेश दे सकते हैं. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी दफ्तर में पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कामेरावादी) एक कार्यक्रम कर रही है जिसमें सोनेलाल पटेल की जयंती के दिन जातीय जनगणना पर चर्चा की जाएगी.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…