नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी देश में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सात पार्टियों के ‘गठबंधन’ के नेता अपने बेटों और भतीजों को ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री […]
नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी देश में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सात पार्टियों के ‘गठबंधन’ के नेता अपने बेटों और भतीजों को ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एक ही लक्ष्य है कि भारत को दुनिया के टॉप पर देखना है। उन्होंने कहा कि सात पार्टियों के ‘गठबंधन’ के नेता अपने बेटों और भतीजों को ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का लक्ष्य अपने बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री के रूप में देखना है, उद्धव ठाकरे अपने बेटे (आदित्य ठाकरे) को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, लालू प्रसाद भी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, वहीं मायावती अपने भतीजे (आकाश आनंद) को सीएम बनाना चाहती हैं।
अमित शाह ने आगे कहा कि आज कश्मीर में तिरंगा गर्व के साथ फहराया जाता है और वहां 30 वर्ष बाद सिनेमा हॉल चालू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया है, इसलिए अब आपको उनको 370 सीटों का आशीर्वाद देना चाहिए।