Advertisement

परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर बरसे शाह, कांग्रेस समेत कई दलों पर बोला हमला

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी देश में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सात पार्टियों के ‘गठबंधन’ के नेता अपने बेटों और भतीजों को ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री […]

Advertisement
परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर बरसे शाह, कांग्रेस समेत कई दलों पर बोला हमला
  • February 21, 2024 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी देश में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सात पार्टियों के ‘गठबंधन’ के नेता अपने बेटों और भतीजों को ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।

क्या बोले अमित शाह?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एक ही लक्ष्य है कि भारत को दुनिया के टॉप पर देखना है। उन्होंने कहा कि सात पार्टियों के ‘गठबंधन’ के नेता अपने बेटों और भतीजों को ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का लक्ष्य अपने बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री के रूप में देखना है, उद्धव ठाकरे अपने बेटे (आदित्य ठाकरे) को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, लालू प्रसाद भी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, वहीं मायावती अपने भतीजे (आकाश आनंद) को सीएम बनाना चाहती हैं।

370 सीटों का आशीर्वाद चाहिए

अमित शाह ने आगे कहा कि आज कश्मीर में तिरंगा गर्व के साथ फहराया जाता है और वहां 30 वर्ष बाद सिनेमा हॉल चालू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया है, इसलिए अब आपको उनको 370 सीटों का आशीर्वाद देना चाहिए।

Advertisement