SGPGIMS Lucknow Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) ने सिस्टर ग्रेड II समेत अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SGPGIMS Lucknow की आधिकारिक वेबसाइट sgpgi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि SGPGIMS Lucknow Recruitment 2020 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 सितंबर 2020 से होगी. पहले आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 अगस्त 2020 से होनी थी. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सिस्टर ग्रेड II के 617 पदों, जूनियर लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के 134 पदों, टेक्नीशियन (रेडियोग्राफी) के 4 पदों, टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी) के 26 पदों, ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के 10 पदों, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड II के 11 पदों कुल मिलाकर 825 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
SGPGIMS Lucknow Recruitment 2020 के लिए Eligibility Criteria
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है.
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पदों के अनुसार अलग-अलग उम्रसीमा निर्धारित की गई है.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार सैलरी मिलेगी. नोटिफिकेशन में सैलरी के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
SGPGIMS Lucknow Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sgpgi.ac.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे SGPGIMS Lucknow Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें.
SGPGIMS Lucknow Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…