Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SFJ ने असम के सीएम को दी धमकी, फोन पर पत्रकारों को दी चेतावनी

SFJ ने असम के सीएम को दी धमकी, फोन पर पत्रकारों को दी चेतावनी

नई दिल्ली : अमृतपाल सिंह का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था तभी खालीस्तानी समर्थक और अमतृपाल के कुछ साथियों ने असम के सीएम को धमकी दी हैं. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को SFJ का प्रमुख गुरपवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा संदेश भेजा है. पीएम से हमारी लड़ाई -SFJ सिख फॉर जस्टिस का […]

Advertisement
SFJ ने असम के सीएम को दी धमकी, फोन पर पत्रकारों को दी चेतावनी
  • April 2, 2023 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अमृतपाल सिंह का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था तभी खालीस्तानी समर्थक और अमतृपाल के कुछ साथियों ने असम के सीएम को धमकी दी हैं. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को SFJ का प्रमुख गुरपवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा संदेश भेजा है.

पीएम से हमारी लड़ाई -SFJ

सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख गुरपवंत सिंह पन्नू ने कहा कि अमृतपाल और खालिस्तानी मामले से दूर रहने की चेतवानी दी है. SFJ के प्रमुख ने कहा कि हमारी लड़ाई देश के प्रधानमंत्री से है इसलिए बीच में कोई न बोले. सीएम के साथ कुछ पत्रकारों को भी धमकी दी है. गुरपवंत सिंह पन्नू ने कहा कि असम में बंद खालिस्तानी समर्थकों के साथ बर्ताव अच्छा नहीं किया जा रहा है. हमारी लड़ाई पीएम और भारत सरकार से है ऐसा ने हो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा हिंसा का शिकार हो जाए. असम में बंद खालीस्तानी समर्थकों को अगर प्रताड़िता किया जाएगा तो इसकी जवाबदेही असम के मुख्यमंत्री की होगी.

खालिस्तानी समर्थक आजादी के समय से ही अलग देश की मांग कर रहे है. 2007 में SFJ ( सिख फॉर जस्टिस) संगठन की शुरूआत अमेरिका में हुई थी. इस संगठन का प्रमुख गुरपतवंत सिहं पन्नू हैं. इस संगठन की मांग है कि पंजाब को देश से अलग कर खालिस्तान बनाया जाए.

अमृतपाल का चाचा और ड्राइवर ने किया था सरेंडर

कुछ दिन पहले अमृपाल के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर किया था. पुलिस ने दोनों को असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. वहीं अमृतपाल के कई करीबियों को भी डिब्रूगढ़ के सेंट्रल जेल में रखा गया है. अभी भी अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर है पुलिस अमृतपाल सिंह को पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस ने अमृतपाल के 200 से ज्यादा समर्थकों को हिरासत में लिया है लेकिन हगांमा को बढ़ते देख पुलिस ने उनमें से कई लोगों को रिहा कर दिया है.

Advertisement