चंडीगढ़. St Stephen School Harold Carver Sexual Harassment #MeToo: देश भर में इन दिनों #MeToo मूवमेंट के जरिए प्रतिष्ठित लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के नए-नए खुलासे हो रहे हैं. चंडीगढ़ के मशहूर सेंट स्टीफन्स स्कूल के संस्थापक और निदेशक हेरॉल्ड कार्वर पर एक बार फिर पूर्व छात्र ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पूर्व छात्र का कहना है कि स्कूल का संस्थापक और निदेशक हेरॉल्ड कार्वर यौन उत्पीड़न करने की तलाश में रहता है.
दिल्ली के रहने वाले 42 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार संजय ऑस्ता ने एक पोस्ट के जरिए हेरॉल्ड कार्वर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. नवीन छेत्री के साथ वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने उस घटना के बारे में बताया. नवीन छेत्री 1982 से लेकर 1988 तक सेंट स्टीफन स्कूल के छात्र रहे. नवीन छेत्री का कहना है कि वह इस 30 पुराने मामले को यौन उत्पीड़न के गवाही के रूप में कोर्ट लेकर जाएंगे. छेत्री भी यौन उत्पीड़न का शिकार रहे हैं.
ये पूछे जाने पर कि वह इस मामले पर इतने दिन चुप क्यों रहे इस सवाल के जवाब में छेत्री ने कहा, ऑस्ता के ब्लॉग और मीडिया की खबरों से उन्हें बल मिला. उन्होंने कहा कि मैं उन बुरी यादों को स्मरण नहीं करना चाहता और इस मामले में काफी देर भी हो गई थी. नवीन छेत्री 12 साल पहले अमेरिका चले गए थे.
नवीन छेत्री ने आगे कहा कि एक दिन स्कूल की फुटबॉल टीम का लड़का आया जिसे प्रिंसिपल अपने रूम लेकर गया. उसके बाद में उस लड़के ने मुझे रूम के पास बुलाया और जो कुछ भी हुआ था उसके बारे में बताया. उस लड़के ने कहा कि प्रिसिपल ने उसके गुप्तांगो को छुआ. वहीं इस मामले पर सेंट स्टीफन स्कूल के संस्थापक और प्रिंसिपल हेरॉल्ड कार्वर ने नवीन छेत्री के आरोपों को बकवास करार दिया है. कार्वर का कहना है कि नवीन यही स्टेटमेंट कोर्ट के सामने दे चुके हैं लेकिन उसे माना नहीं गया.
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…