कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष फिरोज खान पर छत्तीसगढ़ NSUI की कार्यकर्ता ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ता के आरोपों से फिरोज खान ने पल्ला झाड़ते हुए राजनीति से प्ररित बताया.
नई दिल्ली. कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर यौन शोषण के आरोप लगे है जिसके बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. छत्तीसगढ़ की रहने वाली एनएसयूआई की कार्यकर्ता ने फिरोज खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है जिसके बाद एनयूएसआई के अध्यक्ष फिरोज खान के खिलाफ जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है जो इस मामले में जांच करेगी.
छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली युवती द्वारा गंभीर आरोप लगने के बाद एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता ने बताया कि पार्टी को ऐसी किसी मामला की औपचारिक और अनऔपचारिक शिकायत नहीं मिली है. संगठन को इस मामले की जानकारी मीडिया माध्यम से पता चली है हालांकि मामला गंभीर है जिसके चलते उन्होंने जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद संगठन कोई निर्णय लेगी.
वहीं दूसरी तरफ भिलाई की रहने वाली युवती द्वारा कथित तौर पर पत्र लिख कर ये यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया. शिकायतकर्ता का कहना है बेंगलुरु में एनएसयूआई का अधिवेशन हुआ था जिसमें फिरोज खान ने यौन शोषण किया था. इस मामले में वह कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी शिकायत कर चुकी है. वहीं फिरोज खान ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है और इन आरोपों को सिरे से नकारा है.
जनता को लूटना और लुटवाना मोदी सरकार का तकिया कलाम, LIC को दिया IDBI बैंक खरीदने का आदेश- कांग्रेस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 25 करोड़ के नोटिस को आयकर कमिश्नर के पास चैलेंज करेंगे रॉबर्ट वाड्रा