नई दिल्ली, भारत में लोग सेक्स के मुद्दे पर खुलकर बात करने से आज भी हिचकिचाते हैं. हालांकि, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के लेटेस्ट डेटा में सेक्स को लेकर कई अहम जानकारियां बातें सामने आई हैं. इस सर्वे के तहत लोगों से कई तरह के सवाल पूछे गए थे, मसलन जैसे कि क्या अब भी लोग मानते हैं कि शादी के बाहर सेक्स करना गलत है? वे किस उम्र में सेक्सुअली एक्टिव हुए. सर्वे से पता चलता है कि सेक्स से जुड़े हर एक सवाल पर भारतीय पुरुषों और महिलाओं का नजरिया एक दूसरे से कितना अलग है.
उम्र और सेक्स में संबंध- नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के डेटा के मुताबिक, भारतीय पुरुषों की तुलना में महिलाएं जल्दी सेक्सुअली ऐक्टिव होती हैं. 15 साल की उम्र तक लड़कों की तुलना में लड़कियों में सेक्स का अनुभव कर लेने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं. सर्वे में 25 से 49 साल की महिलाओं से पूछा गया कि उन्होंने पहली बार शारीरिक संबध किस उम्र में बनाए. 10.3% महिलाओं ने माना कि 15 साल की उम्र तक वो एक बार शारीरिक संबंध बना चुकी थी. वहीं, इस उम्र में सेक्स करने वाले पुरुषों का आंकड़ा महज़ 0.8% था. भारत में सहमति से शारीरिक संबध बनाने की उम्र 18 साल है लेकिन इससे कम उम्र की 6% महिलाओं ने सर्वे में बताया कि वो इस उम्र से पहले ही शारीरिक संबंध बना चुकी थी. वहीं, 18 साल से कम उम्र में सेक्स करने वाले लड़कों का आंकड़ा 4.3% है.
महिलाओं का सेक्सुअली एक्टिव होना कई बातों पर निर्भर करता है, इसकी एक वजह ये भी है कि भारतीय समाज में पुरुषों का दबदबा है और सेक्स के मामले में भी उनकी ही मर्ज़ी चलती है. कई लड़कियां 15 साल से कम उम्र में यौन उत्पीड़न का भी शिकार होती हैं. 3% से अधिक महिलाओं का कहना है कि 22 साल की उम्र तक पहुंचने तक उनके साथ बलात्कार हो चुका था.
सर्वे के अनुसार, महिलाओं के पहली बार सेक्स का अनुभव उनके स्कूली शिक्षा के साथ उनके सामाजिक तबके पर भी निर्भर करता है. जैसे कि अशिक्षित लड़कियों की पहली बार शारीरिक संबंध बनाने की औसत उम्र 17.5 रही जबकि 12 साल या उससे ज्यादा समय स्कूल में बिताने वाली महिलाओं में ये औसत उम्र 22.8 रही. वहीं, गरीब महिलाओं में पहले सेक्स अनुभव की औसत उम्र 17.8 साल और अमीरों की औसत उम्र 21.2 साल रही. वहीं, अगर लड़कों की बात करें तो लड़कों के लिए पहले सेक्स अनुभव की औसत उम्र 22 से 25 साल के भीतर ही रहती है.
कांग्रेस चिंतन शिविर: 5 साल काम करने पर मिलेगा टिकट, एकमत से पास हुआ प्रस्ताव
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…