नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट से कराह रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग में उत्तर भारत में अगले 2 दिनों तक घना कोहरा रहने की आशंका जताई है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों तक ठंड बढ़े रहने की संभावना है। इसके अलावा इन इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान शीत लहर से गंभीर शीत लहर रहने की आशंका है। हालांकि तीन दिनों के बाद इन क्षेत्रों में ठंड कम होने लगेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं बिहार में आज और कल कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी दो दिनों तक घना से अति घना कोहरा रहने के अनुमान हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में शीत लहर की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि 17 जनवरी से पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ आएगा। हिमाचल, उत्तराखंड में आज से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा बिहार, ओडिशा, पश्चिमा बंगाल, झारखंड, सिक्कम में 17 और 18 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान और अन्य कई राज्यों में घने कोहरे की आशंका जताई गई है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…