November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड का अटैक, तो इन राज्यों में होगी बारिश
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड का अटैक, तो इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड का अटैक, तो इन राज्यों में होगी बारिश

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 16, 2024, 8:51 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट से कराह रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग में उत्तर भारत में अगले 2 दिनों तक घना कोहरा रहने की आशंका जताई है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों तक ठंड बढ़े रहने की संभावना है। इसके अलावा इन इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान शीत लहर से गंभीर शीत लहर रहने की आशंका है। हालांकि तीन दिनों के बाद इन क्षेत्रों में ठंड कम होने लगेगी।

इन राज्यों छाया घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं बिहार में आज और कल कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी दो दिनों तक घना से अति घना कोहरा रहने के अनुमान हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में शीत लहर की संभावना है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि 17 जनवरी से पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ आएगा। हिमाचल, उत्तराखंड में आज से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा बिहार, ओडिशा, पश्चिमा बंगाल, झारखंड, सिक्कम में 17 और 18 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान और अन्य कई राज्यों में घने कोहरे की आशंका जताई गई है।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन