बरेलीःबरेली में कुछ असमाजिक लोगो ने माहौल खराब करने की कोशिश की। रविवार दोपहर जोगी नवादा में एक धर्मस्थल के पास कांवड़ियों के काफिले पर पथराव कर दिया। घटना में कुछ लोगों व महिलाओं को चोट आई।विरोध में आगे बढ़कर कांवड़ियों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांवड़ियों ने पूर्व पार्षद के इशारे पर […]
बरेलीःबरेली में कुछ असमाजिक लोगो ने माहौल खराब करने की कोशिश की। रविवार दोपहर जोगी नवादा में एक धर्मस्थल के पास कांवड़ियों के काफिले पर पथराव कर दिया। घटना में कुछ लोगों व महिलाओं को चोट आई।विरोध में आगे बढ़कर कांवड़ियों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांवड़ियों ने पूर्व पार्षद के इशारे पर घटना होने का आरोप लगाया और नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कई थाना की फोर्स और आरएएफ पहुंचे और पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी का भरोसा भी दिया, लेकिन कांवड़िये नहीं माने। शाम पांच बजे तक हंगामा होता ही रहा।
महिलांए और बच्चे भी घायल
कांवड़ यात्रा में शामिल संदीप शर्मा समेत ट्रालियों में मौजूद महिलाओं व बच्चों को पत्थर लगे। पत्थर लगने के बाद माहौल बिगड़ गया।थाना प्रभारी अभिषेक सिंह व जोगी नवादा चौकी प्रभारी समेत कुछ पुलिसकर्मी मौकें पर मौजूद थे।अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।कांवड़ियों ने थोड़ा आगे बढ़कर गली में वाहनों को सड़क पर लगा दिया और और बीच सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दोबारा कांवड़ यात्रा निकालने पर अड़े
कांवड़ियों ने पूर्व पार्षद के इशारे पर घटना होने का आरोप लगाया और नारेबाजी की। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है। तो यह लोग आरोपी उस्मान मौके पर लाने की जिद करने लगे।कांवड़ियों ने जिद की कि इबादत स्थल के पास दोबारा ले जाकर वहीं से कांवड़ यात्रा निकलवाई जाए लेकिन अधिकारियों ने इस पर सहमति नहीं जताई।एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और जिसका जितना दोष होगा, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी