September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोयले से लदी मालगाड़ी की 18 बोगियां पलटी, ट्रैक क्षतिग्रस्त
कोयले से लदी मालगाड़ी की 18 बोगियां पलटी, ट्रैक क्षतिग्रस्त

कोयले से लदी मालगाड़ी की 18 बोगियां पलटी, ट्रैक क्षतिग्रस्त

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : April 30, 2022, 5:22 pm IST

नई दिल्ली, देश में फिलहाल कुछ ही दिनों का कोयला बचा है और कई राज्यों में बिजली की भारी किल्ल्त है, इसी बीच शनिवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयले से लदी मालगाड़ी की 18 बोगियां पलट गई हैं. यह हादसा उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की खबर आ रही है.

आने वाले दिनों में गहराने वाला है बिजली संकट

देश में इस समय बिजली की भारी किल्लत है, ऐसे में बिजली संकट को दूर करने के लिए रेलवे दिन रात लगाकर बिजली आपूर्ति के काम में जुटा हुआ है. लेकिन, इसी बीच उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल, शनिवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयले से लदी मालगाड़ी की 18 बोगियां पलट गई हैं. यह हादसा उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की खबर आ रही है. बता दें जिस दौरान ये हादसा हुआ उस दौरान ये मालगाड़ी कानपुर से दिल्ली जा रही थी. मालगाड़ी के वैगन पलटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और डीएफसी रेल रूट पर ट्रेन्स का आवागमन ठप हो गया है.

हालांकि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेलवे ट्रैक को ठीक करने में लगी है. लेकिन अगर यह ट्रेक जल्दी ठीक नहीं होता है तो आने वाले दिनों में देश में कोयले का संकट और गहरा सकता है.

कोयले की धुलाई में रोज़ाना चलाई जा रही 400 से 500 मालगाड़ियां

अधिकारियों का कहना है कि इस साल कोयले की मांग में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद कोयले की ढुलाई के लिए रोजाना 400 से 500 मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं. अब इस हादसे के बाद पावर प्लांट्स तक समय पर कोयला पहुंचाने में दिक्कत हो सकती है, जिसकी वजह से बिजली संकट गहरा सकता है. हालांकि, तकनीकी टीम ट्रैक को ठीक करने में लगी है.

 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन