नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि लगभग दो हफ्ते से सिंघु और टिकरी बॉर्डर(Delhi-Haryana border) को पूरी तरह सुरक्षा कारणों से सील किए जाने के बाद आम लोगों के लिए अब राहत भरा कदम उठाया गया। दरअसल, पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर […]
नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि लगभग दो हफ्ते से सिंघु और टिकरी बॉर्डर(Delhi-Haryana border) को पूरी तरह सुरक्षा कारणों से सील किए जाने के बाद आम लोगों के लिए अब राहत भरा कदम उठाया गया। दरअसल, पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर सर्विस लेन से सीमेंटेड बैरिकेड और बाकी अवरोधों को हटा दिया है, जिससे आम लोगों को दिल्ली-हरियाणा आने जाने में परेशानी न हो।
फिलहाल कुछ दिन के लिए किसान संगठनों के दिल्ली कूच टल गया है। अब अगली रणनीति के बाद फिर से सुरक्षा बंदोबस्त उसी तरह तैयार कर दिए जाएंगे। बता दें कि दोनों ही बॉर्डर पर पूरी तरह से शांति है। ड्यूटी में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की संख्या को भी कम किया गया है। खबरों के मुताबिक अगले दो चार दिनों में बाकी सर्विस लेन तथा मुख्य रास्तों पर भी ढील दी जा सकती है। फिलहाल दोनों ओर केवल एक लेन ही खोली गई है।
बता दें कि 13 फरवरी से बंद टिकरी बॉर्डर को भी सर्विस लेन के साथ खोल दिया गया है। साथ ही बॉर्डर पर खड़े किए गए ट्रक, कंटेनर और ट्रॉला भी हटा दिए हैं। उन बैरिकेड को भी हटाया जाएगा, जो कंक्रीट डालकर पक्की दीवार की तरह बना दिए गए थे।