नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार-30 मार्च को नागपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संघ की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय चेतना के लिए जो विचार आज से 100 साल पहले संघ के रूप में बोया गया था, वो आज एक महान वट वृक्ष के रूप में दुनिया के सामने माजूद है। ये वट वृक्ष आज भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को लगातार ऊर्जावान बनाने में जुटा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि एक स्वयंसेवक के लिए सेवा ही जीवन होता है।
RSS मुख्यालय में स्वागत
नागपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। वे RSS मुख्यालय दौरे के दौरान भी पीएम मोदी के साथ रहे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला भी रखेंगे, जो RSS के संस्थापक एम.एस. गोलवलकर की स्मृति में बनाया जा रहा है।
दीक्षा भूमि का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया। दीक्षाभूमि वह स्थान है जहां डॉ. भीम राव अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। इसके अलावा, पीएम मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की एम्युनेशन फैसिलिटी का दौरा करेंगे और UAV विमानों के लिए बनाई गई हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे।
विपक्ष ने बोला बड़ा हमला
इसी बीच विपक्ष ने इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान के चलते यह संघ को खुश करने की कोशिश है।
यह भी पढ़ें-
मेरी 10 साल की मेहनत बर्बाद कर दी! रेखा गुप्ता को केजरीवाल ने सुनाई खूब खरी-खोटी