नई दिल्ली: राज्य की राजधानी में आरटीओ कार्यालयों में सर्वर की समस्या न केवल विभाग के अधिकारियों बल्कि आम जनता को भी चिंतित कर दिया है. साथ ही लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य चीजों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जो देश में एक हफ्ते से जारी है. बता दें कि इस समस्या के कारण जिन लोगों ने टेस्ट देने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. उन्हें क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने बिना टेस्ट दिए ही वापस जाना पड़ा. साथ ही अधिकारियों की मानें तो अन्य कार्यालयों में कामकाज नहीं हो सका, और समस्या के समाधान में 1- 2 दिन और लगने की संभावना है.
बता दें कि आरटीओ कार्यालयों में सर्वर डाउन होने की समस्या मंगलवार को भी थी, और 1 सप्ताह से चली आ रही इस समस्या के चलते कार्यालयों में लाइसेंस बनवाने गए, और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. खासतौर से वो लोग परेशान नजर आए है, जिन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए मंगलवार का स्लॉट मिला, और इनमें से कई ऐसे भी थे, जिन्होंने स्लॉट के चलते अपने कार्यालय और कामकाज से छुट्टी लिया था. दरअसल उन्हें कई घंटे का इंतजार करने के बाद मायूस होकर लौटना पड़ा.
लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट देने पहुंचे मोहम्मद असलम ने कहा है कि वो दो पहिया चलाने का लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट देने सराय काले खां स्थित आरटीओ कार्यालय गए थे, और वहां पहले से ही उसके जैसे कई और लोग भी मौजूद थे, जिससे ये पता चला कि सर्वर डाउन है, और इस स्थिति में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की जाएगी. साथ ही कई घंटे तक इधर-उधर भटकने के बाद भी किसी ने कोई जानकारी भी नहीं दी,और उन्हें ये भी नहीं बताया गया कि टेस्ट के लिए वापस कब आना है.
69000 शिक्षक भर्ती: विवाद में आदेश की अवहेलना करने वाले दो अफसरों को अवमानना का नोटिस
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…