नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर पीएम महत्वपूर्ण बैठक भी कर चुके हैं। अब कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मेदांता हॉस्पिटल के एमडी, चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत भारत में कोरोना […]
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर पीएम महत्वपूर्ण बैठक भी कर चुके हैं। अब कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मेदांता हॉस्पिटल के एमडी, चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
भारत में कोरोना महामारी एक बार फिर पैर पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां पर कोरोना वायरस के नए मामलों में इजाफा देखा गया है। इसी को लेकर मेदांता हॉस्पिटल के एमडी चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि ‘अगर आपको सर्दी और खांसी है तो 4-5 दिनों के लिए लोगों से अलग हो जाए।’
#WATCH | Dr Naresh Trehan, Chairman, MD, Medanta hospital says, "Worrying that we're seeing rising cases of COVID…Measures we used as COVID-apt behaviour must be practised…Wear a mask where there is likely to be a crowd. Isolate for 4-5 days if you have a cold and cough…" pic.twitter.com/9DKYwT9ADd
— ANI (@ANI) March 23, 2023
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि, ‘ हम सभी कोरोना के बढ़ते मामलों को देख रहे हैं, ये काफी चिंता का विषय है। कोविड काल के दौरान हम जिस रूप से कार्य व्यवहार कर रहे थे, उसका अभी भी पालन किया जाना चाहिए। जहां भी संक्रमण होने की संभावना दिखे वहां पर मास्क पहनें और सर्दी खांसी होने पर 4-5 दिनों के लिए लोगों से अलग हो जाएं।’