नई दिल्ली: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के इस चुनावी जीत के बाद से कांग्रेस समेत पूरा विपक्षी दल बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट के चलते विपक्षी नेता(Senthil balaji) के एक बयान दे दिया है, जिससे की विवाद खड़ा हो रहा है। बता दें कि डीएमके सांसद डी.एन.वी. सेंथिल कुमार एस ने ऐसा कहा, जिसके बाद से वे सभी के विवादो के घेरे में आ गए है। जानकारी के मुताबिक सेंथिल कुमार ने बीजेपी की जीत पर कहा कि इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत सिर्फ और सिर्फ हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं।
गौरतलब है कि डीएमके सांसद सेंथिल कुमार(Senthil balaji) के इस गौमूत्र वाले बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि इस तरह की गंदी बातें करने वाले लोग, जो सनातन धर्म को गाली देते थे उन्हें अभी आधा तमाचा लगा है लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो थोड़े दिन बाद पूरा थप्पड़ भी लगेगा… गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान देश नहीं सहेगा।
बता दें कि अश्विनी कुमार चौबे के अलावा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी डीएमके सांसद के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसको सनातनी परंपरा का अनादर बताया है। इस दौरान उनका कहना है कि डीएमके को जल्द ही गोमूत्र के फायदों के बारे में पता चल जाएगा। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जो भी देश की भावनाओं से खेलने की कोशिश करेगा, उसे जनता से करारा जवाब मिलेगा।
इस दौरान विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल कांग्रेस और आरजेडी ने डीएमके नेता के बयान से किनारा किया है जबकि बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। डीएमके नेता के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारा इस बात से कोई लेना-देना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनाव(2024) को लेकर कांग्रेस किसी ऐसे बयान का समर्थन करने से बच रही है, जिसका सीधा संबंध हिंदुत्व से हो, यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम डीएमके सांसद के इस बयान को बकवास बता रहे है। उन्का कहना है कि DMK के नेताओं की अगर यही हरकतें रही और सनातन धर्म के खिलाफ वे ऐसी ही बकवास करते रहे तो गौमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं सांड वाले राज्यों में भी भाजपा का परचम लहरा जाएगा।
यह भी पढ़े: BRAIN ISSUES: दिमाग की सेहत को लेकर महत्वपूर्ण बातें, जानें इससे संबंधी बीमारियां
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…