Senthil Balaji Arrest: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नमलाई बोले- अब CM स्टालिन को सता रहा गिरफ्तारी का डर

चेन्नई। धनशोधन मामले में तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बवाल खत्म नहीं हो रहा है. जहां डीएमके प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इस कार्रवाई राजनीति से प्रेरित बता रही हैं. वहीं राज्य की विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके और बीजेपी सेंथिल बालाजी के इस्तीफे की मांग कर रही है. इस बीच तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नमलाई ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अब सीएम स्टालिन को भी अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है.

CM स्टालिन पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी नेता के अन्नामलाई ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सीएम को डर लग रहा है कि अब वो जांच के लिए अगले होंगे. अन्नामलाई ने कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन पर मेट्रो कॉन्ट्रेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. उनके दरवाजे पर जल्द ही सीबीआई दस्तक देने वाली थी. इसी वजह से उन्होंने राज्य सरकार की इजाजत के बिना तमिलनाडु में सीबीआई की एंट्री पर बैन लगा दिया है.

तमिलनाडु में सीबीआई की एंट्री बैन

बता दें कि, इससे पहले बुधवार (14 जून) को तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने सीबीआई जांच के लिए आम सहमति वापस ले ली. अब राज्य में प्रवेश के लिए सीबीआई को अनुमति लेना अनिवार्य होगा. तमिलनाडु सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष के नेता लगातार जांच एजेंसियों के रवैये को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बिना अनुमति के राज्य सचिवालय में प्रवेश कैसे किया.

बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी गिरफ्तार

गौरतलब है कि, मंगलवार (13 जून) को धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु सरकार में बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले ईडी ने सेंथिल बालाजी और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद लंबी पूछताछ के बाद बिजली मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार के दौरान सेंथिल बालाजी फूट-फूटकर रोते दिखें. तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

रोते रहे मंत्री, खींचती पुलिस… कौन हैं बालाजी जिनकी गिरफ्तारी से विपक्ष BJP पर हुआ हमलावर

Tags

k annamalailatest news of CBI Movelatest news of MK StalinLatest news of Senthil Balaji ArrestLatest news of Tamil nadulatest news of Tamil Nadu CMlatest news of Tamil Nadu Governmentm k stalinSenthil Balaji Arrestएम के. स्टालिन
विज्ञापन